पत्रकारों के कल्याण के लिए काफी कुछ करने की जरूरत : हरभजन सिंह

Font Size

– जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के ऑनरेरी चेयरमैन हरभजन सिंह का किया गया स्वागत

पत्रकारों के कल्याण के लिए काफी कुछ करने की जरूरत : हरभजन सिंह 2गुरुग्राम। सिविल लाइंस स्थित शमा टूरिज्म कम्पलैक्स में बुधवार को जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक बैठक हुई, जिसमें एसोसिएशन के ऑनरेरी चेयरमैन एवं हीरो होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हरभजन सिंह ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों से चाय पर चर्चा के दौरान न केवल अपने अनुभव सांझा किए बल्कि पत्रकारों के कल्याण की दिशा में विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में समाज एवं देश की सेवा कर रहे हैं। पत्रकार हर परिस्थिति में अपने कार्य के प्रति इमानदारी से कार्य करते हैं जो सराहनीय है। पत्रकारों के कल्याण के लिए जो प्रयास जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम द्वारा शुरू किया गया है, वह सराहनीय है।

हरभजन सिंह ने कहा कि वे इस एसोसिएशन से जुडक़र काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। उनकी ओर से जितना भी संभव हो सकेगा, वह एसोसिएशन को अपना पूरा सहयोग देंगे। श्री सिंह ने यह भी कहा कि एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मिलजुलकर पत्रकारों के कल्याण के लिए भावी योजनाएं तैयार करें जिन्हें मूर्तरूप देने में उनका सहयोग सदैव एसोसिएशन को मिलेगा। पत्रकारों के कल्याण के लिए काफी कुछ करने की जरूरत : हरभजन सिंह 3

इससे पूर्व एसोसिएशन के प्रधान सोनू यादव, महासचिव संजय यादव, सचिव पवन कुमार सेठी, कैशियर राम खटाना एवं अन्य मौजूद सदस्यों ने श्री सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया। एसोसिएशन के बारे में प्रधान सोनू यादव ने श्री सिंह को अवगत कराया। पत्रकारों की ओर से महासचिव संजय यादव ने विशेष तौर पर पत्रकारों के आवास संबंधी मूलभूत सुविधा के मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए। 
इस मौके पर एसोसिएशन पदाधिकारी व सदस्य उमाशंकर, मुकुल शर्मा, प्रवीण वत्स, उमेश गर्ग, अनिल भारद्वाज, अखिल सक्सेना, कुमार हरिओम, धर्मेंद्र कौशिक, मनोज कुमार, पंकज कुमार, यशलोक सिंह, गौरव चौधरी, राजकुमार चित्रा, गौरव सिंगला, हरप्रीत सिंह, रविंद्र बघेल, अभिषेक अग्रवाल, दीपक कुमार, सुशील कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page