गुरुग्राम : जिला कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष इन्द्र सिंह सैनी की अध्यक्षता में जिला गुरूग्राम के कांग्रेस सेवादल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई। बीजेपी की नरेन्द्र मोदी की सरकार ने वन-रैंक-वन-पेंशन लागू ना करके देश के लाखो-लाखों फौजियों व उनके परिवारों के साथ बहुत बडा धोखा किया है। बीजेपी की मोदी सरकार के धोखे व झूठे प्रचार से तंग व परेशान व मजबूर होकर पूर्व सैनिक सुबेदार रामकिशन ग्रेवाल निवासी बामला भिवानी हरियाणा ने अपनी मात्रभूमि व सैनिकों को वन-रैंक-वन-पेंशन का लाभ दिलवाने के लिए अपनी जान कुरबान कर दी।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव चै0 खजान सिंह ने बताया कि दिल्ली में वन-रैंक-वन-पेंशन बीजेपी की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा वायदा करके लागू ना करने के खिलाफ आत्महत्या करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी के साथ कांग्रेस पार्टी के दिग्गज राष्ट्रीय नेताओं की गैर कानूनी गिरफतारी, पूर्व सैनिक सुबेदार रामकिशन के परिजनों को गैर कानूनी पुलिस हिरासत में प्रताडित करने, मारने, पीटने, घसीटने व पुलिस थाना दिल्ली मे बन्द करने व कांग्रेस नेताओं को पीडित परिवार से ना मिलने देने के विरोध में जिला कांग्रेस कार्यालय कमान सराय गुरूग्राम में भारी संख्या में जिला कांग्रेस सेवादल के व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज लगातार दूसरे दिन भी बीजेपी सरकार की तानाशाही व सरकारी गुन्डागर्दी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव चै0 खजान सिंह ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में बीजेपी की केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश व गुस्सा है। जिला कांग्रेस सेवादल के नेताओ व कांग्रेस नेताओं ने किसान व जवान विरोधी श्री नरेन्द्र मोदी जी मुरदाबाद व बीजेपी हायहाय के नारे लगाये। भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व महिलाओं ने श्रीमती सोनिया गांधी जी व श्री राहुल गांधी जी व कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के जोरदार नारे लगाये।
कांग्रेस पार्टी बीजेपी की केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की ईंट से ईंट बजाने के लिए श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में वन-रैक-वन पेंशन लागू करवाने के लिए पुरे देश व हरियाणा प्रदेश में जोरदार सत्याग्रह जन-आन्दोलन चलाएगी। वन-रैंक-वन पेंशन हर हालात में लागू करवाई जाऐगी। पीडित परिवार को हर हालात में न्याय दिलवाया जाऐगा। चाहे इसके लिए कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं को कितना भी बडा जन-आन्दोलन चलाना पडे।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय महासचिव अशोक भास्कर, रि0 एसपी महाराज सिंह, महासचिव आजाद सिंह अहलावत, उपाध्यक्ष संजय सिवान, महासचिव ओमप्रकाश पांचाल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरपाल सिंह तिगरा, संजय शर्मा, पूष्पा अग्रवाल, श्यामपाल, रि0 एसएचओं बिरेन्द्र सिंह, डाॅ चमन लाल शर्मा, नानक चन्द सिंगला, रि0 कर्मचारी युनियन के प्रधान पं0 लाल चन्द भारद्वाज, महादेव, वगैरा ने बीजेपी की केन्द्र व प्रदेश सरकार की कडी अलोचना व निन्दा की।