राहुल का दावा : 20 फीसदी गरीबों को हर साल देंगे 72 हजाए रुपए

Font Size

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर महासंग्राम में बदल चुके माहौल के बीच कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को लेकर बड़ा एलान किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 20 फीसदी गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपए देगी। जिस परिवार की आमदनी 12 हजार रुपए महीना से कम है, उनके खाते में सालाना 72 हजार रुपए भेजा जाएगा।

कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 5 साल में देश की जनता को कई मुश्किलें सहनी पड़ीं। कांग्रेस ने न्यूनतम आय योजना शुरू करेगी। कांग्रेस गरीबों को न्याय देगी।

20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को, कांग्रेस सरकार हर साल 72 हजार रूपये देगी। धीरे-धीरे हम 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल करेंगे। मनरेगा से हमने 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। “

You cannot copy content of this page