नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखें धीरे-धीरे नजदीक आने के साथ ही नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज होने लगी हैं। केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि सुप्रियो ने अपने चुनावी गीत में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और ममता बनर्जी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की है। इसे लेकर पश्चिम वर्धमान स्टूडेंट लाइब्रेरी कॉर्डिनेशन कमिटी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है।
दरअसल, गायक और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कुछ अलग अंदाज में ही तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। लोकसभा चुनाव में बंगाल में बीजेपी के प्रचार के लिए उन्होंने एक गाना बनाया गया है। जिसमें उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधा है। इस गीत में राज्य की वर्तमान पृष्ठभूमि के बारे में बताया गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई में इस गीत की रेकॉर्डिंग हुई और फिर इसे रिलीज किया गया।