गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने शहर के एम.जी. रोङ व अन्य भीङभाङ वाले इलाके में आपरेशन रोमियों के तहत विशेष अभियान चलाकर 85 आवारा किस्म के युवकों को गिरफ्तार किया गया। काबू किए गए 85 युवकों में से 11 युवकों के खिलाफ धारा 160 IPC व एक्साईज एक्ट के तहत मामल दर्ज किया गया। सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं को परेशान करने वाले मजनुओं को सबक सिखाने वाला यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह अभियान 15 मार्च यानी शुक्रवार को रात 10 बजे से शुरू होकर देर रात तक चला। ऊषा कुण्डू, ACP, Crime against Women, East, Gurugram के नेतृत्व में एम.जी. रोङ स्थित अनेक शॉपिंग मॉल व उसके आसपास के अधिक भीङभाङ वाले ईलाकों में जाकर आपरेशन रोमियों के तहत विषेश अभियान चलाया गया। अक्सर ऐसे स्थानों पर आवारा किस्म के लोगों द्वारा महिलाओं व युवतियों के साथ EVE Teasing आदि की घटनाएं घटित होने की सम्भावना बनी रहती है ।
इस खास अभियान में थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम की टीम, निरीक्षक विष्णु प्रसाद, प्रभारी थाना डी.एल.एफ. फेस-2, गुरुग्राम व प्रभारी पुलिस चौकी एम जी रोड़, गुरुग्राम ने अपनी पुलिस टीमों सहित इस विशेष अभियान में कार्रवाई की।
गुरुग्राम पुलिस की पुलिस लाईन में स्थित दुर्गा शक्ति रैपिङ एक्शन फोर्स में तैनात महिला पुलिसकर्मियों सहित लगभग 100 पुलिसकर्मियों द्वारा इस विशेष अभियान (ओपरेशन रोमियों) में शामिल होकर आवारा किस्म के युवकों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कर उन्हे काबू किया गया ।
इस विशेष अभियान पर ड्यूटी के दौरान उपरोक्त पुलिस टीमों द्वारा कुल ऐसे 85 युवकों को काबू करके पुलिस थाना ले जाया गया जो अवांछित गतिविधियों में शामिल पाए गए। इनमें से 11 युवकों के खिलाफ धारा 160 IPC व एक्साईज एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर उन्हें अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अन्य काबू किए गए युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई ।
गुरुग्राम पुलिस का कहना है यह आपरेशन रोमियों समय-समय पर उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार गुरुग्राम के अधिक भीङभाङ वाले ईलाकों में अभद्र व छेङछाङ की हरकते करने वाले युवकों के खिलाफ चलाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। गुरुग्राम में महिला सुरक्षा को ओर सुदृढ व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ओपरेशन रोमिंयों चलाया जा रहा है तथा यह लगातार जारी रहेगा ।