मैं पीएम पद का दावेदार नहीं : नितिन गडकरी

Font Size

नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर साफ़ कर दिया है कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की उनकी न तो कोई महत्वाकांक्षा है।  उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भी उन्हें उम्मीदवार के रूप में पेश करने की कोई मंशा नहीं है।  प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने को लेकर लग रहीं अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह दौड़ में नहीं हैं और उन्होंने दोहराया की उनका मंत्र केवल मेहनत से काम करना है।

गडकरी ने कहा कि  ‘मैंने न तो राजनीति और न ही काम में कोई हिसाब-किताब किया, कभी कोई लक्ष्य तय नहीं किया। मैं अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करने में भरोसा करता हूं।’ बीजेपी की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने संबंधी अटकलों को खारिज करते हुए गडकरी ने स्पष्ट किया कि न तो मेरे दिमाग में ऐसा कुछ है और न ही संघ की ऐसी कोई मंशा है। हमारे लिए देश सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा, ‘मैं सपने नहीं देखता, न तो मैं किसी के पास जाता हूं और न ही लॉबिंग करता हूं। मैं इस दौड़ में नहीं हूं… मैं अपने दिल से आपको यह बात बता रहा हूं।’

उन्होंने कहा कि वह यह नहीं जानते कि लोग क्या सोच रहे हैं, लेकिन उनका इससे दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। गडकरी ने कहा कि वह और उनकी पार्टी मोदी जी के पीछे मजबूती से खड़ी है और वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों के महागठबंधन को महामिलावट करार देते हुए कहा, ‘हमने जो काम किया है, उसे देखकर लगता है कि मोदी जी के नेतृत्व में हमें पिछली बार से अधिक सीटें मिलेंगी।’

गडकरी ने इस माह के आरम्भ में भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की होड़ में होने संबंधी अटकलों को ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ करार दिया था। 

You cannot copy content of this page