Font Size
[ngg_images source=”galleries” container_ids=”7″ display_type=”photocrati-nextgen_basic_slideshow” gallery_width=”1070″ gallery_height=”470″ cycle_effect=”scrollDown” cycle_interval=”1″ show_thumbnail_link=”0″ thumbnail_link_text=”[Show thumbnails]” order_by=”sortorder” order_direction=”ASC” returns=”included” maximum_entity_count=”500″]मुम्बई: स्कोडा ऑटो इंडिया ने स्कोडा रैपिड के बाद एक और नई स्कोडा रैपिड लांच की है। सूत्रों के मुताबिक इसकी कीमत 8.34 लाख (एक्स-शोरूम महाराष्ट्रा) तय की गयी है। नई स्कोडा रैपिड के दो वैरिएंट लांच किये गए हैं डीज़ल और पेट्रोल। पेट्रोल वैरिएंट में 1.6 लीटर का एमपीआई इंजन है जबकि डीज़ल वैरिएंट में 1.5 लीटर टीडीआई इंजन है। इसमें 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स है। इस बार इसमें 6 रंगों के ऑप्शन है सिल्वर,कैंडी सफेद, कॉफी बेज, कार्बन स्टील, सिल्क ब्लू और रेड फ्लैश।इसमें 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें डुअल एयरबैग्स हैं। इसमें 460 लीटर का बूट स्पेस है। इसमें कार्ट्ज़ कट एलईडी हेडलाइट्स लगी हुई हैं। इमे रियर पार्किंग सेंसर्स लगे हुए हैं।