पीएम किसान योजना के लॉन्च कार्यक्रम का उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हुआ सीधा प्रसारण
– जिला स्तरीय पर सीधा प्रसारण लघु सचिवालय के सभागार में दिखाया गया
-जिला परिषद अध्यक्ष कल्याण सिंह चौहान थे जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
-चारों ब्लॉकों तथा जिला स्तर पर हुआ सीधा प्रसारण
गुरूग्राम 24 फरवरी-पीएम किसान अर्थात प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लॉन्च आज स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से किया जिसका सीधा प्रसारण गुरुग्राम जिला में पांच स्थानों पर करके किसानों को दिखाया गया। यह प्रसारण जिला स्तर तथा चारों ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला परिषद के अध्यक्ष कल्याण सिंह चौहान मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की य ह बहुत ही अच्छी पहल है जो किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि कर्जा माफ केवल कुछ किसानों का और लंबे अंतराल के बाद थोड़ी धनराशि का होता है जबकि इस पीएम किसान योजना से प्रदेश के ज्यादातर किसान लाभान्वित होंगे क्योंकि आज के समय में जोत भूमि कम रह गई है। यह योजना 5 एकड़ तक वाले छोटे और सीमांत किसानों के लिए बनाई गई है जिनके खाते में हर वर्ष₹6000 की सहायता राशि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना किसान कल्याण की दिशा में क्रांतिकारी कदम है और इससे किसानों को अपनी फसल के लिए बीज, खाद या कीटनाशक खरीदने के लिए कर्जा नहीं लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है, किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुना करने के लिए सरकार इस प्रकार के कई कदम उठाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित गुरुग्राम की अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने इस मौके पर बताया कि गुरुग्राम जिला में अब तक इस योजना के तहत 16407 किसानों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। कृषि और किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने गांव-गांव जाकर सर्वे करते हुए आवेदन एकत्रित किए हैं। उन्होंने कहा कि यह सर्वे 28 फरवरी तक चलेगा और जो पात्र किसान, जिनके पास 5 एकड़ या उससे कम कृषि भूमि है, वे इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषि उपनिदेशक के कार्यालय में 28 फरवरी तक फार्म जमा करवाएं। फार्म जमा करवाने के लिए जरूरी है कि किसान अपने साथ आधार तथा बैंक खाते की पासबुक की फोटो स्टेट लेकर आए।
उन्होंने बताया कि हर गांव में सरपंच को भी फार्म दिए गए हैं ताकि वे अपने गांव के पात्र किसानों के फार्म भरवा कर कृषि उपनिदेशक कार्यालय में भिजवा सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की सूची गांव में सार्वजनिक तौर पर चस्पा की जाएगी तथा पीएम किसान पोर्टल पर भी उपलब्ध होगी, ताकि हर व्यक्ति उसे देख सके और जान सके कि किस-किस व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना को लागू करने में पूरी पारदर्शिता अपनाई जा रही है और सरकार से मिलने वालीे एक एक पाई पात्र किसान के बैंक खाते में जमा होगी।
इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक डॉ अनिल कुमार ने भी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और फरुखनगर किसान क्लब के अध्यक्ष राव मानसिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में आत्मा योजना के चेयरमैन नरेंद्र तथा एन आई सी के कृषि विज्ञान अधिकारी विभू कपूर भी उपस्थित थे।