पाकिस्तान ने एलओसी के पास से खाली कराये 40 गांव, 127 गांवों में जारी किया अलर्ट संदेश

Font Size

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद भारत की सख्ती से पाकिस्तान सहम गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई गांव खाली कराए गए हैं। इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी के पास लोगों की आवाजाही रोक दी है। पाकिस्तान ने पीओके के 127 गांवों में अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ ही एलओसी के पास 40 से ज्यादा गांव खाली कराए गए हैं।

इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान ने आतंकी मसूद अजहर को जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर हेडक्वार्टर से हटा कर कहीं और भेज दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने मसूद अजहर को रावलपिंडी में किसी सुरक्षित जगह भेजा है। बता दें रावलपिंडी में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हेडक्वार्टर है।

You cannot copy content of this page