छीनाझपटी करने वाले 01 शातिर अपराधी को अपराध शाखा सोहना ने गिरफ्तार किया, मोबाइल बरामद

Font Size

गुरुग्राम। छीनाझपटी करने वाले 01 शातिर अपराधी को अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जा से उसके द्वारा छीना गया 01 मोबाईल फोन भी बरामद किया है । पुलिस ने 22 नवंबर 2018 को थाना शहर सोहना में मोबाईल छीन लेने के सम्बन्ध में अभियोग अंकित किया गया था ।

उक्त अभियोग में निरीक्षक सतेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 12 फरवरी को अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से उक्त अभियोग में छीनाझपटी की वारदात को अन्जाम देने वाले 01 शातिर आरोपी को सोहना से काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपी की पहचान शाहरुख पुत्र आश मोहम्मद निवासी भजलाका, जिला नुहूँ के रूप में हुई है।

इसे थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में अंकितशुदा अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस पूछताछ दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने उपरोक्त अभियोग में मोबाईल फोन छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है । पुलिस टीम ने उक्त आरोपी के कब्जा से 01 मोबाईल फोन बरामद किया है ।

उक्त आरोपी को आज अदालत के सम्मुख पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । अभियोग अनुसंधानाधीन है ।

You cannot copy content of this page