वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में वर्त्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा खुल कर हिलेरी के पक्ष में उतर आये. उन्होंने मतदाताओं से व्यक्तिगत संबंधों की दुहाई देते हुए क्लिंटन को समर्थन देने की अपील की. यहाँ आठ नवंबर को होने जा रहे चुनावों से ठीक पहले वह हिलेरी के समर्थन में यह संदेश देते नजर आये कि आप मेरी खातिर हिलेरी को वोट दीजिए.
कोलंबस की कैपिटल यूनिवर्सिटी में युवाओं की भारी भीड़ को मंगलवार रत को संबोधित करते हुए उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि जिस तरह आपने मेरे के लिए मेहनत की, ठीक उसी तरह आप हिलेरी के लिए मेहनत कीजिए.
गौरतलब है की इस तरह ड्वाइट आइजनहावर ने रिचर्ड निक्सन के लिए 1960 में प्रचार किया था जबकि 1988 में रोनाल्ड रीगन ने जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश के लिए किया था. उनके अलावा किसी भी अन्य राष्ट्रपति ने अपने उत्तराधिकारी के लिए इस तरह व्यक्तिगत अपील नहीं की.
खास बातें :
– अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ओरलैंडो में कहा कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने उन्हें एक बेहतर राष्ट्रपति बनाया लेकिन इसका श्रेय नहीं लिया.
-ओबामा ने राष्ट्रपति पद के लिए हिलेरी की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि पूर्व विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने कई मुश्किल फैसले लिए और बिना थके काम किया.
-ओबामा ने आठ नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले कई प्रमुख राज्यों में चुनाव प्रचार किया.
– उन्होंने कहा कि उनके प्रयास हमेशा चमक-दमक वाले नहीं होते हैं और यहां देश में उनकी हमेशा तारीफ नहीं होती है लेकिन उन्होंने मुझे एक बेहतर राष्ट्रपति बनाया.
-उन्होंने कहा कि हिलेरी ऐसी कमांडर इन चीफ होंगी जो आईएसआईएस को परास्त करेंगी. वह अमेरिका की होशियार और दृढ़ राष्ट्रपति बनेंगी.
-ओबामा ने ओहियो में एक चुनावी रैली में अपने समर्थकों से कहा, ”मैंने उन्हें अपने विदेश मंत्री के तौर पर देखा है. मैंने उन्हें ‘सिचुएशन रूम’ में देखा है.
-(अलकायदा प्रमुख ओसामा) बिन लादेन को पकड़ने के पक्ष में दलील देते देखा है जो जोखिम वाला काम था.
-विदेश मंत्री के तौर पर बिना थके दुनिया का चक्कर काटा. दुनिया भर में उनका सम्मान किया गया.”
-उन्होंने कहा कि हिलेरी वास्तव में दुनिया को समझती हैं. वह उन चुनौतियों को समझती है जिनका सामना हम करते हैं.
– और जब चीजें उनके हिसाब से नहीं होती हैं तो वह उलाहने नहीं देती या शिकायत नहीं करती हैं या अन्य पर दोष नहीं मढ़ती हैं या यह नहीं कहती हैं कि हर चीज में धांधली की गई है.