राष्ट्रपति और पीएम ने देशवासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

Font Size

नई दिल्ली। नव वर्ष 2019 के आगाज पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने नव वर्ष के पावन अवसर पर सभी देशवासियों के उज्ज्वल भविष्य और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। राष्ट्रपति कोविंद ने नव वर्ष के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति ने ट्वीट करके कहा कि मैं कामना करता हूं कि यह नव वर्ष, हमारे परिवार, देश और पूरे विश्व में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए तथा हमें देश के विकास और प्रगति के प्रयासों में एकजुट होने के लिए प्रेरित करे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सबको नए साल की बधाई दी है।

दूसरी ओर देश भर में नव वर्ष धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पूरा देश न्यू ईयर सेलिब्रेशन के जश्न में डूबा है। इस मौके पर जहां कुछ जगहों पर जमकर आतिशबाजी की गई, वहीं कई जगहों पर लोगों ने नाच गाकर नए साल का जश्न मनाया। वहीं भारत में भी कई शहरों में लोग सड़कों पर इकट्ठे होकर एक दूसरे को नए साल की बधाई दे रहे हैं।

You cannot copy content of this page