– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ऐसे पशु पालकों/डेयरी संचालकों की पहचान की
जा रही है, जो सडक़ पर गंदगी फैलाते हैं, सीवर में गोबर डालते हैं, पेयजल का दुरूपयोग करते हैं, सडक़ एवं सीवर इनफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाते हैं तथा अपने पशुओं को सडक़ों पर खुला छोड़ते हैं
– ऐसे पशु पालकों/डेयरी संचालकों के खिलाफ संबंधित अधिनियमों के तहत कार्रवाई होगी
– सीवर-पानी कनैक्शन काटने, कमर्शियल प्रोपर्टी टैक्स वसूलने तथा कमर्शियल बिजली कनैक्शन के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखने की तैयारी
– विशेष अभियान के तहत सोमवार तक सडक़ों पर घूमने वाले 185 पशुओं को पकड़ा जा चुका है।
गुरूग्राम, 18 दिसम्बर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अब उन पशु पालकों/डेयरी संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है, जो सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने के साथ ही सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों एवं नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
निगम क्षेत्र में सडक़ पर गंदगी फैलाने वालों, सीवर में गोबर डालने वालों, पेयजल का दुरूपयोग करने वालों, सडक़ एवं सीवर इनफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाने वालों तथा पशुओं को सडक़ों पर खुला छोडऩे वालों पर निगरानी की जा रही है। ऐसे पशु पालकों/डेयरी संचालकों की पहचान करके उनके खिलाफ संबंधित अधिनियमों के तहत एफआईआर दर्ज करवाकर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी नगर निगम कर रहा है। ऐसे पशु पालकों/डेयरी संचालकों के ना केवल बिजली-पानी कनैक्शन काटे जाएंगे, बल्कि उनसे संपत्तिकर भी वाणिज्यिक श्रेणी में ही वसूल किया जाएगा। इसके साथ ही बिजली विभाग को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया जाएगा कि इनके बिजली कनैक्शन भी वाणिज्यिक श्रेणी में परिवर्तित किए जाएं।
नागरिकों से प्राप्त हो रही हैं शिकायतें : नगर निगम के पास शहर के विभिन्न नागरिकों द्वारा शिकायत दी जा रही है कि उनके क्षेत्र में स्थित पशु पालक/डेयरी संचालक ना केवल गंदगी फैला रहे हैं, बल्कि अपने पशुओं को भी खुला छोड़ देते हैं, जिससे बच्चों, महिलाओं एवं बुर्जुगों को चोट लगने का भी भय बना रहता है। कई बार खुले में घूमने वाले पशु लोगों को चोटें भी पहुंचा चुके हैं। प्राप्त शिकायतों के अनुसार हरी नगर में महिपाल पुत्र भजनलाल, सतपाल पुत्र बलबीर, सुभाष उर्फ लीलू पुत्र बलबीर, विजय पुत्र बलबीर, अमित भल्ला पुत्र महिपाल सिंह, टिल्लू पुत्र महिपाल सिंह, रवि नगर में बिजेन्द्र गुर्जर, दुल्हेराम एवं कौशिक, अर्जुन नगर ईदगाह के नजदीक मोहन लाल, कृष्णा कॉलोनी में मामचन्द, विजय पार्क में फूलसिंह पुत्र लटूर सिंह, ओम पुत्र हुकम चन्द, चेतराम पुत्र रामनिवास, बाबू पुत्र रामनिवास, विक्की पुत्र वेदराम, धर्मबीर पुत्र बदलूराम, अर्जुन नगर में आनन्द सेतिया, मोहन पुत्र कुलीराम, जसू पुत्र कुलीराम एवं कालू पुत्र ऋषि, अमर सिंह पुत्र नेतराम एवं सतीश पुत्र करण सिंह निवासी कादीपुर, सुरेन्द्र पुत्र मांगेराम निवासी सरस्वती इनकलेव, पंकज पुत्र जगबीर, संदीप पुत्र उमेद एवं युगबीर पुत्र रामकिशन निवासी बसई इनकलेव, गौत्तम पुत्र प्रहलाद एवं प्रहलाद पुत्र उमराज निवासी सैक्टर-10, सुभाष पुत्र श्योकरण निवासी बलदेव नगर, संजय पुत्र ब्रह्म भाटी, सत्ते पुत्र टेकराम एवं विक्रम पुत्र राजबीर निवासी देवीलाल कॉलोनी, तरूण गुर्जर पुत्र रमेश गुर्जर, प्रीतम गुर्जर पुत्र रामस्वरूप, सुरेश पुत्र होशियार सिंह निवासी लक्ष्मण विहार, मुकन पुत्र मधेराम निवासी शिवाजी पार्क, प्रवीण पुत्र बलबीर, चमन पुत्र मथुरा एवं शकुर खान पुत्र विजय दार निवासी गांधी नगर, विजय पुत्र रामसिंह निवासी सैक्टर-9, देशराज पुत्र प्यारेलाल भवानी इनकलेव तथा शकील पुत्र मोहर खान निवासी हरी नगर के नाम शामिल हैं। नगर निगम द्वारा इन पर निगरानी करते हुए कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। पूर्व में भी उक्त लोगों के चालान किए गए हैं।
पशु प्रेमी संस्थाएं भी करेंगी कार्रवाई : नगर निगम के साथ कई पशु प्रेमी संस्थाएं भी ऐसे पशु पालकों/डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं, जो पशुधन क्रूरता रोकथाम अधिनियम का पालन नहीं कर रहे हैं। इन पर पशधनु क्रूरता रोकथाम अधिनियम में वर्णित विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। पशु पालकों/डेयरी संचालको द्वारा छोटे-छोटे पर््ाटों में बहुत अधिक संख्या में पशु बांधे हुए हैं, जिससे पशुओं को पूर्ण रूप से आवश्यक स्थान भी नहीं मिल पाता। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान का समर्थन कई पशु प्रेमी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है।
अभियान के तहत मंगलवार को 25 पशु पकड़े : सडक़ों पर खुले में घूमने वाले पशुओं को पकडऩे के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को 25 पशु पकड़े गए। इनमें सुभाष चौक, टीकरी और सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक आदि क्षेत्रों में 13 पशुओं को पकड़ा गया, जबकि बादशाहपुर, फाजिलपुर तथा सोहना रोड़ से 12 पशु पकड़े गए। यह अभियान 10 दिसम्बर से वरिष्ठ सफाई निरीक्षक अंबिका प्रसाद की देखरेख में लगातार चल रहा है। नगर निगम का लक्ष्य है कि 25 दिसम्बर तक निगम क्षेत्र को खुले में घूमने वाले पशुओं से मुक्त बनाया जाए। अभियान के तहत सोमवार तक सडक़ों पर घूमने वाले 185 पशु पकड़े जा चुके हैं।
‘गंदगी फैलाने वाले, गोबर डालकर सीवर जाम करने वाले, पेयजल का दुरूपयोग करने वाले तथा सडक़ इनफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाने वाले पशु पालकों/डेयरी संचालकों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ संबंधित अधिनियमों के तहत एफआईआर दर्ज करवाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’- यशपाल यादव आयुक्त नगर निगम गुरूग्राम।
‘नगर निगम द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों एवं इनफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाने वालों के सीवर-पानी कनैक्शन काटने के साथ ही उन पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खुले में घूमने वाले पशुओं को पकडक़र संबंधित पशु मालिक पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा तथा एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।’-वाईएस गुप्ता, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर, नगर निगम गुरूग्राम।