हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी ने किया सोहना के नवनिर्मित न्यायालय परिसर का उद्घाटन

Font Size
गुरूग्राम। जिला गुरूग्राम के सोहना उपमंडल में आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी ने नवनिर्मित न्यायालय परिसर का उदघाटन किया। उन्होंने इस मौके पर नवनिर्मित न्यायालय परिसर में बनाए जाने वाले लायर्स चैंबर्स (वकीलों के चैंबर्स) का भी शिलान्यास किया और लायर्स चैंबर्स निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और गुरूग्राम सेशन डिवीजन के प्रशासनिक जज एवं बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति महेश ग्रोवर, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रामेन्द्रा जैन, न्यायमूर्ति राजवीर सहरावत, न्यायमूर्ति अनिल क्षेत्रपाल, न्यायमूर्ति अरूण मोंगा तथा गुरूग्राम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि कुमार सोंधी भी उपस्थित थे।

हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी ने किया सोहना के नवनिर्मित न्यायालय परिसर का उद्घाटन 2

इस मौके पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री कृष्ण मुरारी ने कहा कि इस नवनिर्मित न्यायालय परिसर का उदघाटन करने के अवसर के कारण उन्हें सोहना जैसे पवित्र एवं ऐतिहासिक शहर में आने का मौका मिला है। इसके लिए वे हरियाणा सरकार के लोक निर्माण विभाग, वास्तुकला विभाग और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की बिल्डिंग कमेटी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने अथक प्रयास से इस सुंदर न्यायालय भवन का निर्माण करवाया है और इस आधारभूत संरचंना के लिए वे बधाई के पात्र हैं।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इस क्षेत्र में न्यायालय परिसर बनने से न्याय और सुनवाई की गति में तेजी आएगी और विवादियों व लोगों को एक साथ अपने-अपने मामले निपटाने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विवादियों व लोगों की सुविधा के लिए लिटिगेंट हाॅल भी बना हुआ है। उन्होंने सोहनावासियों व लोगों से आहवान करते हुए कहा कि इस न्यायालय परिसर को आप लोगों ने ही स्वच्छ व साफ सुथरा रखना है ताकि पर्यावरण के अनुकूल इस परिसर को रखा जा सके। उन्होंने कहा कि हम सबका मौलिक कर्तव्य भी बनता है कि हम जहां भी हों उस क्षेत्र को साफ सुथरा रखें। उन्होंने विवादियों व बार एसोसिएशन के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे न्यायालय परिसर में पानी, बिजली इत्यादि का उपयोग अपनी आवश्यकताअनुसार ही करें।
उन्होंने कहा कि यह नवनिर्मित न्यायालय परिसर 4.43 एकड भूमि में बनाया गया हैं, जिसमें आठ कोर्ट रूम बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण के लिए 21.68 करोड रूपए की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की गई थी लेकिन इसकी लागत 15 करोड रूपए आई है। उन्होंने बताया कि न्यायायल के सभी कमरें एयर कंडीशनड हैं। उल्लेखनीय है कि सोहना का नवनिर्मित न्यायालय परिसर तीन मंजिला हैं जिसमें आठ कोर्ट रूम, रिटायरिंग रूम, अहलमद रूम, पेशी रूम, स्टैनो रूम, लिटिगेंट रूम, लिटिगेंट कैंटीन, जेंटस बार रूम, लेडिज बार रूम, बार लाईब्रेरी, लाॅकअप रूम, स्ट्रांग रूम, मालखाना, ज्यूडिशियल रिकार्ड रूम, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रैम्प की सुविधा, दो लिफट, पुलिस गार्ड रूम, हाई स्पीड इंटरनेट कनैक्टिविटी, सीसीटीवी कैमरा, फायर अलार्म एवं फायर फाइटिंग और एनर्जी एफिशियिंट लाईटिंग का भी प्रावधान किया गया है।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और गुरूग्राम सेशन डिवीजन के प्रशासनिक जज एवं बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति श्री महेश ग्रोवर ने कहा कि आज सोहनावासियों को यह सुंदर नवनिर्मित न्यायालय परिसर मिला है ताकि वे यहां से न्याय पा सकें। उन्होंने अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि उन्होंने सोहना को बहुत करीब से देखा हैं और उनका यहां पर अकसर आना-जाना लगा रहता था। उन्होंने कहा कि आज उन्हें खुशी है कि सोहना कस्बे से शहर में तबदील हो गया है और गुरूग्राम के पास होने से इसे चार चांद लग रहे है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस नवनिर्मित न्यायालय परिसर का सही इस्तेमाल करें और गरिमापूर्ण तरीके से यहां पर विवादों को निपटवाएं। उन्होंने कहा कि हमें जो भी इन्फ्रास्ट्रक्चर मिलता है उसे साफ व स्वच्छ रखना चाहिए।
गुरूग्राम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रवि कुमार सोंधी ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस नवनिर्मित न्यायालय परिसर के निर्माण में लोक निर्माण विभाग, बार एसोसिएशन का बहुत सहयोग मिला है। इसके साथ ही पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की बिल्डिंग कमेटी के सहयोग और मार्गदर्शन में इस सुंदर न्यायालय परिसर का निर्माण कार्य पूरा हो पाया है जिसके लिए वे इन सभी का धन्यवाद करते है। उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीशों को आश्वासन देते हुए कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम इस परिसर को साफ सुथरा रखें।
इससे पहले, सोहना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राज कुमार अवाना ने आए हुए अतिथियों को स्वागत किया। इस मौके पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री कृष्ण मुरारी व अन्य न्यायाधीशों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री कृष्ण मुरारी व अन्य न्यायाधीशों ने भी ने लायर्स चैंबर्स (वकीलों के चैंबर्स) के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया और पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, सोहना बार एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page