मनोहर लाल ने कहा : हरियाणा में मेरे से बड़ा पंजाबी नेता और कोई नही

Font Size

विधानसभा में एक दूसरे को गालियां निकालने वाले दे रहे एक उम्मीदवार को समर्थन

करनाल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल नगर निगम के चुनावों को लेकर चार जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की
विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि जो लोग विधानसभा में एक दुसरे को गालियां, जूते चप्पलों से व गोली मारने की बात करते है,वो आज करनाल से आजाद उम्मीदवार के तौर चुनाव लड़ रही आशा मनोज वधवा को समर्थन दे रहे है। मुख्यमंत्री ने आज नगर निगम के बीस वार्ड के चुनावों को लेकर ताबड़-तौड़ चार जनसभा को संबोधित किया और उनकी सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यो के बारें में लोगों को जानकारी दी और उन्होंने सभी भाजपा प्रत्यार्शियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को आगे
बढ़ते हुए न तो भ्रष्टाचार करेगें और न ही करने देगें की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि मेयर चुनाव को लेकर सारे विपक्षी दल उन्हें घेरने का प्रयास कर रहे, लेकिन यदि ये चार जन्म भी लेकर आ जाए तो भी ये मुझे घेरने का तरीका नही ढूंड सकते है, क्यों कि ये सब काने है। भ्रष्टाचार के समुंद्र में डूबकी लगा रही है। एक दल के नेता को जेल की हवा खा रहे है और दुसरे नेता जेल जाने की तैयारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि इनके पीछे सीबीआई और सुपरिम कोर्ट लगी हुई है। सीएम बोले इन नेताओं ने बीबीसी की
सरकारें चलाई, बी मैने बदलियां, बी का मलतब है सरकारी नौकरियों की भर्ती कर भ्रष्टाचार किया और सी मैने सीएलयू की दुकाने चलाई। इन तीनों में भ्रष्टाचार करते रहे। हम लोगों ने आप के सामने संकल्प किया था कि हम
भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त कर देंगे और आज इस कढ़ी में हमें सफलता मिल रही है। सीएम ने इनेलों को ना लिए बना कहा कि जब इनकी सरकार थी, तब इन
लोगों ने लिर्बटी की फैक्ट्रीयों के सामने गढ़े खोद दिए थे, गढ़ किस लिए खोदे थे, क्या इनकी भैस पानी पीने चली जाएगी, लेकिन ऐसा नही था ये इन से
मोटी मंथलियां ले सकें। इन के रिश्तेदारों ने भी यही काम किया। सीएम ने चुनाव को लेकर बोलते हुए कहा कि इन दिनों शहर में जातिवाद के नारे चल रहे
हैं, तो मैं क्या इन से कम हूं। जाति को ही वोट देनी है, तो मैं भी पंजाबी हूं।

यहां तक कि मुझे कुर्सी से उतारने के लिए सारा विपक्ष एकजुट होकर षड्यंत्र कर रहा है, अब इस षड्यंत्र को खत्म करने की जिम्मेदारी
जनता की है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि करनाल की जनता चौधर नहीं जाने देगी और कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को और मुझे सशक्त करेगी।
उन्होंनेक कहा कि इस चुनाव को लेकर इन लोगों ने जो यह भानूमती ने जो कुनबा जोड़ा है, इसे बिखेरना होगा, क्योंकि यह करनाल के विकास करवाने में
विश्वास नहीं करेगे बल्कि विनाश करेंगे। जो व्यक्ति नगर निगम चुनाव में शहर की फिजा में जातिवाद का जहर घोल रहा है, वह बैंकों का करोड़ों रुपये का देनदार है। जिसका आचरण ही शुद्ध नहीं है, वह जनता का क्या भला करेगा? जिस बैंक ने उस पर विश्वास करके करोड़ों रुपये व्यापार करने के लिए दिए, वह उसी बैंक का कर्ज नहीं दे रहा है तो जनता के प्रति कितना वफादार
रहेगा। हमारी जीत देख कर कांग्रेस, इनैलो, बसपा समेत सभी विपक्षी दल अपने निशान पर प्रत्याशी उतारने की हिम्मत नहीं जुटा सके। अब एकजुट होकर घेरना
चाहते हैं, लेकिन करनाल की जनता उन्हें मुंह तोड़ जवाब देगी। मुख्यमंत्री के आह्वान पर सर्वसमाज ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके मुख्यमंत्री बनने से करनाल का प्रदेश ही नहीं देश में जो मान-सम्मान बढ़ा है, उसे वह हर
हाल में कायम रखेंगे और एक-एक वोट भाजपा को देंगे। इस दौरान भाजपा मेयर पद प्रत्याशी रेणू बाला गुप्ता की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल
खट्टर ने कहा कि रेणू बाला पांच साल तक करनाल की मेयर रही और उन पर किसी भी तरीके का आरोप साबित होना तो दूर की बात, आरोप भी नहीं लगा। ऐसा हीरा
ढूंढने से भी नहीं मिलता और आपको इनकी कद्र करनी चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से कृष्ण लाल तनेजा, सतीश कालड़ा, नरेंद्र अरोड़ा, रूप नारायण चानना,
जे.आर. कालड़ा, डा. एल.आर. चौधरी, राकेश नागपाल, महेश भाटिया, शरद आर्य, अजय मलिक, योगेश भुगड़ा, अशोक सुखीजा, बी.आर. मदान, अमर ठक्कर, प्रवीण
लाठर, ईलम सिंह, इंद्र गेरा, गुरविन्द्र खानेवाल, यशपाल ठाकुर, सतीश गुप्ता, शमशेर नैन, ्र व सैंकड़ों पंजाबी समाज के लोग मौजूद रहे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल सीट
से कांग्रेस की विधायक रही सुमिता सिंह का नाम लिए बिना कहा है कि मुझे पता चला है कि पूर्व विधायक यहां के व्यापारियों को भाजपा के पक्ष में
वोट करने से रोकने के लिए धमका रही है, जो सरसर गलत है। उन्होंने कहा चेतावनी भरे लिहाजे में कहा कि वो ऐसा करना बंद कर देें, वरना हमें ऐसे
लोगों ने निपटना अच्छे से आता है। उन्होंने कहा कि जिन के घर शीशे के होते है, वो दुसरों पर पत्थर नही फैका करते। उन्होंने करनाल सहित हरियाणा
के व्यापारियों को अपना संदेश देते हुए कहा कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नही है और वे खुल कर अपना काम धन्धा कर सकते है, क्यों कि उनकी सरकार प्रदेश के हर व्यापारी के साथ है।

You cannot copy content of this page