मास्टर माइंड अयूब ने खोले किडनैपर्स के राज
पटना: व्यवसायी बंधु के अपहरण ने पटना पुलिस की नींद उड़ा दी थी। पुलिस के पास अपहरण की सूचना तो थी, लेकिन कोई सुराग नहीं। पटना एयरपोर्ट के CCTV फुटेज में भी कुछ खास नहीं था, जो पुलिस को कोई सुराग दे। ऐसे में पटना पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगी, जो पूरे मामले को परत दर परत खोल कर रख दिया। पुलिस को मिले थे ये सुराग…
मुख्य बातें :
– पटना एयर पोर्ट से दिल्ली के शर्मा बंधु सुरेश शर्मा और कपिल शर्मा के अपहरण की सूचना पर पटना पुलिस की नींद उड़ गई थी।
– पुलिस के सारे वरीय अधिकारी एयरपोर्ट पर कैंप कर रहे थे, लेकिन पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिल रहा था। CCTV फुटेज में भी कुछ नहीं मिला।
– पुलिस को इस बीच यह सूचना मिली कि शर्मा बंधु को अपहरणकर्ताओं ने ही पटना आने के लिए एयर टिकट दिया था।
– इस नई सूचना ने पुलिस की जांच में कई अहम सुराग भी दिए।
गो एयर के कम्प्यूटर से मिले सुराग
– किडनैपर्स की खोज के लिए पुलिस ने जब अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि अपराधियों ने शर्मा बंधुओं के लिए गो एयर से टिकट बुक कराया था।
– पुलिस को एयरलाइंस का पीएनआर अब बहुत कुछ बताने लगा था। इसे खंगालने के चक्कर में पुलिस को दिल्ली के मो. अयूब की खबर लगी।
– यह टिकट उसने आगरा-मुंबई से बुक कराया करता था। अयूब टिकट एजेंट है, लेकिन चाल-चलन ठीक नहीं होने की रिपोर्ट सामने आई।
– पटना पुलिस ने आगे दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा। दिल्ली पुलिस ने अयूब को उसके ठिकाने से उठा लिया।
– जब पूछताछ शुरू हुई तो पटना पुलिस भी दिल्ली पहुंच गई।
– अयूब ने पुलिस को असली अपहर्ताओं की सूचना दी। उसने बताया कि गोपाल गोयल के कहने पर मैंने टिकट बनाया था।
– पुलिस जब इस मामले में आगे बढ़ी तो पता चला कि गोपाल गोयल ही लखीसराय का अपराधी रंजीत डॉन है।