मेनका गाँधी ने #MeToo पर कहा, सभी मामले की जाँच के लिए कमेटी गठन का प्रस्ताव

Font Size

New Delhi : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जिन महिलाओं ने आगे आ कर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये है, मुझे उन सब पर भरोसा है । मेनका ने कहा कि मी टू #MeToo अभियान के तहत सामने आये मामलों की पड़ताल के लिए उनका मंत्रालय जल्द ही एक कमेटी गठित करेगा। इसमें वरिष्ठ न्यायिक और कानूनी अधिकारी सदस्य होंगे ।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उन सब पर भरोसा है । मैं सभी शिकायतकर्ताओं के दर्द और मानसिक पीड़ा को समझती हूं।’’

साक्षात्कार में मेनका ने कहा, ‘‘मैं एक कमेटी के गठन का प्रस्ताव भेज रही हूं । इसमें वरिष्ठ न्यायिक एवं कानूनी अधिकारी सदस्य होंगे । यह कमेटी मी टू #MeToo अभियान के तहत आये सभी मसलों को देखेगी।’’

उन्होंने कहा कि समिति यौन उत्पीड़न की शिकायतों के लिए कानूनी और संस्थागत ढांचे को देखेगी और यदि कुछ शिकायतों को लेकर जरूरी हुआ तो वह मंत्रालय को सलाह भी देगी कि इन्हें कैसे मजबूती प्रदान की जाए।

You cannot copy content of this page