साक्षात्कार 17 नवम्बर, 2016 को
चण्डीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पीजीटी पंजाबी के पद के लिए 3 मार्च, 2016 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों का साक्षात्कार 17 नवम्बर, 2016 को होगा।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 11 नवम्बर, 2016 के बाद अपने एडमिट कार्ड आयोग की www.hssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पंचकूला में आयोग कार्यालय सैक्टर-2, बेज 67-70 पर सुबह 9 बजे पहुंचना है।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के समय उम्मीदवार को उनके आवेदन पत्र में बताए गए सभी मूल दस्तावेज और उन दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों का एक सेट भी साथ लाना होगा।उन्होंने यह भी बताया कि आयोग की वेबसाइट पर रोल नंबर और श्रेणी-वार परिणाम भी उपलब्ध है।