मोदी सरकार ने गेहूं, चना, सरसों, मसूर, कुसुम और जौ के एमएसपी में वृद्धि की घोषणा की

Font Size

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार ने दशहरा और दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। मोदी कैबिनेट ने 2018-19 के लिए रबी की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी कर दी है। गेहूं, चना, सरसों, मसूर, कुसुम और जौ के एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है । केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रैंस कर कहा कि इससे पूरे देश के किसानों की आय 62,635 करोड़ रुपए हो जाएगी। सरकार ने किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना दाम देने का वादा किया है।

इनकी बुवाई शुरू होने वाली है ऐसे में समर्थन मूल्य देखकर किसान अंदाज लगा सकेंगे कि कौन सी फसल बेचने में उन्हें फायदा होगा। सूत्रों के मुताबिक गेहूं के एमएसपी नें 105 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसका नया समर्थन मूल्य 1,840 रुपए होगा।

इसी तरह चने का एम एस पी भी 220 रुपए बढ़ाकर 4,620 रुपए कर दिया है। मसूर का 2018-19 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 225 रुपए बढ़कर 4,475 रुपए हो गया है। सरसों का भी दाम 200 रुपए बढ़ाकर 4200 रुपए हो गया है।
जौ की फसल का नया एमएसपी 30 रुपए बढ़कर 1,440 रुपए हो गया है। कुसम का समर्थन मूल्य 845 रुपए बढ़कर 4,945 रुपए हो गया है।फसलों के कम दाम मिलने को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page