– 4 करोड़ 76 लाख रूपए के 3 विकास कार्यों के टैंडर अलॉटमैंट तथा 4 करोड़ 70 लाख रूपए के 3 विकास कार्यों के एस्टीमेट को दी गई प्रशासकीय स्वीकृति
गुरूग्राम, 24 अगस्त। मेयर श्रीमती मधु आजाद की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित नगर निगम की वित्त एवं संविदा कमेटी (एफएंडसी) कमेटी की बैठक में 3 विकास कार्यों के टैंडर अलॉट करने तथा 3 विकास कार्यों के एस्टीमेट को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रमिला कबलाना, डिप्टी मेयर श्रीमती सुनीता यादव सहित कार्यकारी अभियंता राव भोपाल सिंह उपस्थित थे।
बैठक में 4 करोड़ 76 लाख रूपए के जिन तीन विकास कार्यों के टैंडर अलॉटमैंट करने को मंजूरी प्रदान की गई है, उनमें गांव घसौला में सामुदायिक केन्द्र के निर्माण के लिए 1 करोड़ 12 लाख रूपए, सैक्टर-45 में 18 मीटर चौड़ी सडक़ों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 24 लाख रूपए तथा गांव सरहौल में क्लब बिल्डिंग के निर्माण के लिए 2 करोड़ 40 लाख रूपए के विकास कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, 4 करोड़ 70 लाख रूपए के जिन 3 विकास कार्यों के लिए तैयार किए गए एस्टीमेटों को प्रशासकीय स्वीकृति बैठक में प्रदान की गई है, उनमें 2 करोड़ 6 लाख रूपए के एस्टीमेट गांव बालियावास में सडक़ निर्माण के लिए, 1 करोड़ 33 लाख रूपए के एस्टीमेट साऊथ सिटी-2 वार्ड नंबर-26 में सडक़ निर्माण के लिए तथा खेडक़ी दौला से हसनपुर चौक तक सडक़ के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाईल लगाने के लिए 1 करोड़ 30 लाख रूपए के एस्टीमेट तैयार किए गए हैं।
‘बैठक में 3 विकास कार्यों के टैंडर अलॉटमैंट तथा 3 विकास कार्यों के लिए तैयार किए गए एस्टीमेट प्रशासकीय स्वीकृति हेतु रखे गए थे। इन सभी को कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इन कार्यों के पूरा होने के बाद संबंधित वार्डों के नागरिकों को सुविधा होगी। नगर निगम गुरूग्राम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं एवं सेवाएं प्रदान करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है।’