हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह के लिए 33 ड्यूटी मजिस्ट्रेट

Font Size

समारोह के दौरान सुरक्षा चाक चौबंद करने की तैयारी

गुरूग्राम :  हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने  के लिए गुडग़ांव में 33 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिलाधीश टी एल सत्यप्रकाश ने कहा है कि एक नवम्बर को  हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी,हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल व अन्य विशिष्ट अतिथियों का आगमन होगा। कार्यक्रम में बहुत भीड़ होने की संभावना के मद्देनजर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।

अलग-अलग एरिया का विभाजन

हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह के लिए सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की ड्यूटी अलग-अलग एरिया में लगाई गई है। जारी आदेशों में हैफेड के डीएम होशियार सिंह को एयरफोर्स स्टेशन, सोहना रोड़ पर हैलीपेड बनाए गए स्थान पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, हाईड्रोलॉजिस्ट वी एस लांबा को लेज़र वैली , सैक्टर-29, डीआरसीएस विरेन्द्र दहिया, एचएसएएमबी के अधीक्षण अभियंता सतेन्द्र सिंह, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता सुरेश सिंह गिल्ल, खनन अधिकारी आर एस ठाकरान को हैलीपेड रूट, एनएच-8 तथा आलटरनेटिव रूट के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार, एआरसीएस ऋषि गुप्ता, साऊथ सर्कल के कन्जरवेटर एम डी सिन्हा, हरियाणा फोरेस्ट कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक सुभाष यादव, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एस एस रावत, एससीईआरटी की निदेशक तथा जिला मत्स्य अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह को ताऊ देवी लाल स्टेडियम, गुडग़ांव(समारोह स्थल, फुटबाल स्टेडियम) में नियुक्त किया गया है। जिला बाल कल्याण अधिकारी प्रेम यादव तथा जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर को ताऊ देवी लाल स्टेडियम, गुडग़ांव(समारोह स्थल, क्रिकेट स्टेडियम) में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है। जिला रोजगार अधिकारी सुमन गहलोत को सैफ हाऊस,  नगर निगम के कार्यकारी अभियंता-4 प्रीतम चंद्र को आकस्मिक अस्पताल, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता-7 धर्मबीर मलिक को वीवीआईपी पार्किंग तथा नगर निगम के कार्यकारी अभियंता जोन-1 व 2 विकास मलिक को वीआईपी पार्किंग स्थल के लिए नियुक्त किया गया है।

समारोह स्थल के अलग ब्लाक के लिए अलग मजिस्ट्रेट

नगर निगम के जोन-3 व 4 के कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत को प्लेटिनम पार्किंग स्थल, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता विद्युत राजीव यादव को गोल्ड व सिल्वर पार्किं ग स्थल के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया हैं। इसी प्रकार, सुरक्षित अस्पताल की व्यवस्था का दायित्व नगर निगम के वरिष्ठ नगर योजनाकार सुधीर चौहान, समारोह स्थल पर मैडिकल बैस तथा एम्बुलेंस रिक्वीजिशन के लिए जिला बागवानी अधिकारी डा. द्दीन महोम्मद, डीनर बॉक्स एरिया के लिए वाईड लाइफ डिपार्टमेंट के डीएफओ आर के भाटिया, वीवीआईपी सीटिंग के लिए उप श्रम अधिकारी आर के सैनी, वीआईपी सीटिंग के लिए  नगर निगम के कार्यकारी अभियंता-1 धर्म सिंह, प्लेटिनम सीटिंग एरिया के लिए नगर निगम के कार्यकारी अभियंता-6 भोपाल सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। गोल्ड व सिल्वर सीटिंग एरिया के लिए जिला प्रबंध हरिजन कल्याण निगम के राम निवास को लगाया गया है।

ए डी सी व गुरुग्राम नार्थ  एसडीएम मोनिटरिंग करेंगे

रिजर्व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट में मानेसर के तहसीलदार विजय यादव, गुडग़ांव की पशुपालन विभाग की उप-निदेशक डा. पुनीता गहलावत, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता रमेश कुमार बागड़ी, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता-4 महोम्मद जुबेर, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता-2 आनंद सिंह राठी, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता-3 के बिरेन्द्र करदाम को रखा गया है।  हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह के लिए गुडग़ांव के अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह तथा गुडग़ांव उत्तरी के एसडीएम सुशील सारवान को ऑवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है।

You cannot copy content of this page