मैं इलाहाबादी गुंडा हूं : काटजू

Font Size

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से वाक् युद्ध

मुंबई : भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर फिल्म बनाने के विरोध में चल रहे वाक युद्ध में अब सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मार्कंडेय काट्जू भी कूद पड़े हैं. अपनी विवादित बयानबाजी के लिए मशहूर काट्जू ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पर ट्वीट के जरिये तीखा प्रहार कर दिया.

उल्लेखनीय है कि राज ठाकरे की पार्टी मनसे , करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज का विरोध कर रही है . इस फिल्म में पाकिस्तान के अभिनेता फवाद आलम को लेने को लेकर विरोध है.

इस मामले पर काट्जू ने ट्वीट कर कहा कि मनसे असहाय लोगों पर . काट्जू ने अगले ट्वीट में फिर लिखा कि मनसे के कार्यकर्ता गुंडे हैं, जिन्होंने अरब सागर का खारा पानी ही चखा है. उन्होंने ट्वीट में कह कि मैं इलाहाबादी गुंडा हूं, जिसने संगम का पानी पिया है. काट्जू प्रेस परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं.

You cannot copy content of this page