Font Size
अग्रिम राशि के सामन्जन पर ही मिलेगा वेतन
दरभंगा : संस्कृत विवि की कुलपति डा0 नीलिमा सिन्हा ने एफओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा निर्धारित राशि के आधार पर ही वेतन का भुगतान किया जाय। अन्यथा की स्थिति में कोष के दुरुपयोग का मामला होगा। वहीं दूसरी ओर वीसी ने कहा है कि जिनके जिम्मे अभी भी अग्रिम राशि पड़ी है या फिर उसका सामंजन अभी तक नहीं हुआ है उन्हें वेतन से वंचित होना पड़ेगा। अन्यथा 31 अक्टूबर तक ऐसी राशि का सेटलमेंट हर हाल में कर लेना होगा।