नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में मोदी सरकार पर तीखे हमले करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से गले मिलने का ऐसा पैतरा चल दिया कि सभी देखते रह गए । उन्होंने इस दौरान कई मामलों पर सरकार को घेरा वेरतामन सरकार को जुमलों की सरकार बताया। लेकिन उनकी इस स्पीच का अंत हैरान कर गया। राहुल गांधी ने अपनी स्पीच के अंत में कहा कि मैं जानता हूं कि आपके मन में मेरे लिए नफरत है लेकिन मेरे मन में आपके लिए कुछ भी नहीं है। इसके बाद वे तेज कदमों से चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास गए और उनके गले लग गए। इस घटना को संसदीय परंपराओं के खिलाफ माना गया लेकिन सभी भोंचक रह गए।
हालांकि राहुल गांधी जैसे ही मोदी के गले लगकर जाने लगे तो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को वापस बुलाकर उनके हाथ मिलाया और उनकी पीठ थपथपाई। वहीं राहुल गांधी के इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर गर्मागर्म चर्चा हो रही है। कुछ लोग इसे राहुल की भलमनसाहत बता रहे है तो कुछ इसे महज उनका छलावा बता रहे हैं। वहीं राहुल के मोदी को गले लगाने को लेकर चुटकियां भी खूब ली जा रही है।
अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग शुक्रवार को अब शाम।8 बजे के बाद ही हो सकेगी। वहीं दिन में राहुल गांधी ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा भी था। उन्होंने प्रधानमंत्री पर ‘जुमलेबाजी’ करने का आरोप लगाया और सरकार को रोजगार तथा जीएसटी के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने फ्रांस के साथ राफेल विमानों की खरीद में ‘अधिक भुगतान’ को लेकर भी सवाल उठाए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमानों की खरीद को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने इस करार से जुड़ी बातों को गोपनीय करार दिया और कहा कि इसका खुलासा नहीं किया जा सकता। उन्हों के दावे किया कि जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से उनकी बातचीत हुई तो उन्होंने इसमें कुछ भी गोपनीय होने से इनकार किया।