हिपा में अधिकारीयों से ईमानदारी व पूर्ण आत्मविश्वास से काम करने का आह्वान
एचसीएस में योग्यता चयन का पैमाना रही : एस पी गुप्ता
गुरुग्राम : हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन जवाहर यादव ने कहा कि अधिकारी पारदर्शी, निष्पक्ष, ईमानदारी व पूर्ण आत्मविश्वास से काम करें। हरियाणा सरकार ने पूर्ण पारदर्शी तरीके से एचसीएस अधिकारियों की भर्ती की है। श्री यादव ने यह बात हिपा गुडगांव में प्रशिक्षण ले रहे नवचयनित एचसीएस अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह बात कही। इस मौके पर हिपा महानिदेशक एस पी गुप्ता ने बोर्ड के चेयरमैन श्री यादव का स्मृति चिंह, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
बोर्ड के चेयरमैन श्री यादव ने कहा कि हरियाणा प्रदेश विकास के पथ पर है। उद्योग, व्यापार, कृषि, रोजगार आदि के मामले में हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में है। सरकार पूर्णत पारदर्शी, निष्पक्षता के पैमाने पर कार्य रही है। इस मौके पर हिपा महानिदेशक एस पी गुप्ता ने कहा कि एचसीएस अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया सरकार का ऐतिहासिक कदम है। योग्यता चयन का पैमाना रही। उन्होंने अधिकारियों से आहवान किया जिस तरह से उनका पारदर्शी, निष्पक्ष तरीके से चयन हुआ वे भी अपनी पूरी क्षमता, आत्मविश्वास के साथ पारदर्शी तरीके से प्रशासनिक कार्य करें। इस मौके पर प्रशिक्षण ले रहे सभी एचसीएस अधिकारी उपस्थित रहे।