बारामूला में छापामारी, चीन के झंडे सहित 44 गिरफ्तार

Font Size

आपत्तिजनक सामग्री, हथियार व चीन के झंडे बरामद

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने बारामूला में आतंकियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की. इसमें आपत्तिजनक सामग्री, हथियार व चीन के झंडे बरामद हुए हैं . आतंक से जुड़ी गतिविधियों में लिप्त रहने की आशंका के तहत 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

700 से अधिक मकानों की तलाशी

सेना के प्रवक्ता के अनुसार बारामूला के पुराने कस्बे में तलाशी अभियान के दौरान 17 अक्तूबर को 12 घंटे में 700 से अधिक मकानों की तलाशी ली गई. इसमें आतंक से जुड़ी गतिविधियों में कथित लिप्त रहने के लिए 44 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों के कई गुप्ता अड्डों का पर्दाफाश हुआ। इस आपरेशन में चीनी और पाकिस्तानी झंडे भी मिले हैं. सुरक्षा बालों ने यहाँ आतंकी संगठनों के लेटरहेड, राष्ट्रविरोधी प्रचार सामग्री भी बरामद किए हैं.

You cannot copy content of this page