नई दिल्ली : दिल्ली के बुराड़ी में पिछले दिनों हुई 11 लोगों की सामूहिक मौत के मामले में नित नए पहलू सामने आ रहे हैं। उस घर के मिली रजिस्टर से पता चला है कि ललित अपने पिता की आत्मा के अलावा अन्य चार आत्माओं से भी संपर्क में था। बताया जाता है कि ललित अपने पिता की आत्मा के अलावा किसी अन्य चार आत्माओं को भी मोक्ष दिलाना चाहता था। यह संकेत मिला है कि इसके लिए वह हमेशा नोट्स लिखकर अपने परिवार के अन्य सदस्यों को अलग अलग काम करने की सलाह देता था।
सूत्रों का कहना है कि इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक रजिस्टर बरामद किया है। उस रजिस्टर से पता चला है कि ये बाते 9 जुलाई 2015 को लिखी गयी हैं। कहा जा रहा है कि इसमें ललित ने लिखा है कि ‘क्रिया की गति में सुधार तेज करना होगा। सभी तालमेल के साथ इसे सुधारो। उस रजिस्टर में यह भी लिखा है कि आपका धन्यवाद करता हूं कि तुम भटक जाते लेकिन फिर सुधर जाते हो। तुम सोचते होगे कि हरिद्वार जाकर सब कुछ कर आए तो गति मिलेगी। जिस तरह से मैं इस चीज के लिए भटक रहा हूं ऐसे ही सज्जन सिंह, हीरा, दयानंद और गंगा देवी भी मेरे सहयोगी बने हुए हैं।’