स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों में ताकत झोंकी

Font Size

स्वर्ण जयंती के लिए सौन्दर्यिकरण पर विशेष बल

गुरूग्राम :  गुरूग्राम में 1 नवम्बर को आयोजित होने वाले हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। गुरूग्राम जिला प्रशासन के सभी अधिकारी हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों के लिए पूरी तत्परता से काम कर रहे है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष भर चलने वाले  उत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस प्रतिष्ठित समारोह के लिए गुरूग्राम के सौन्दर्यीकरण पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया गया है ताकि समारोह में आने वाले लोग गुरूग्राम के बारे में अच्छी छवि लेकर जा सकें ।

डीसी के व्हाट्स एप्प से जुड़े हैं स्वर्ण जयंती तैयारी में लगे अधिकारी

सौन्दर्यिकरण कार्य में गुरूग्राम नगर निगम की टीम दिन-रात लगी हुई है और स्वयं नगर निगम आयुक्त एवं गुरूग्राम के उपायुक्त टी एल सत्यप्रकाश सौन्दर्यिकारण कार्य पर निगरानी रख रहे हैं। वे कार्य का आंकलन करके वाट्स एप ग्रुप पर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हैं। इस सौन्दर्यकरण कार्य में सबसे बड़ी बात यह है कि नगर निगम आयुक्त अपनी टीम को उत्साहित रखते हैं और अच्छा कार्य करने पर संबंधित कर्मचारी अथवा अधिकारी की पीठ थपथपाने से भी गुरेज नही करते।

स्वर्ण जयंती के लिए शहरवासियों से अनुशासन की उम्मीद

निगम आयुक्त का कहना है कि 1 नवम्बर हरियाणा दिवस पर यहां केन्द्र सरकार व विभिन्न प्रदेशों से अति विशिष्ट व्यक्ति तथा प्रदेश भर के जिलों से लोग आएंगे, वे यहां से गुरूग्राम के बारे में अच्छी सोच लेकर जाएं और उन्हें लगे कि गुरूग्राम के बारे में जैसा सोचा था वैसा ही विश्वस्तरीय शहर पाया है। इस कार्य में निगम आयुक्त ने आम जनता से भी सहयोग की अपेक्षा की है और कहा है कि समारोह की भव्यता को ध्यान में रखते हुए गुरूग्रामवासी अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखेंगे तथा अनुशासन का भी परिचय देंगे।

स्वर्ण जयंती समारोह स्थल पर गीता श्लोक की वॉल पेंटिंग

नगर निगम के जोन-4 के संयुक्त आयुक्त रोहित यादव ने बताया कि हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह के लिए गुरूग्राम में उत्सव जैसा माहौल बन रहा है जिसके लिए जिला में कार्य युद्धस्तर पर चल रहें हैं। उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों की मरम्मत तथा सौन्दर्यकरण पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। समारोह स्थल ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 12 हज़ार स्क्वैयर फीट एरिया में गीता पर आधारित भव्य व आकर्षक वॉल पेंटिंग बनाई जा रही हैं।

ग्रीन बेल्ट में पेड़ो पर 15000 लैंप लगेंगे

इसके अलावा,  हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह के लिए दीपावली के बाद भी शहर में विभिन्न बहुमंजिला इमारतों पर लगभग 40 किलोमीटर एरिया में थीम लाइटिंग लगाई जाएंगी, ताकि वे इमारतें आकर्षक लगे और शहर में एक उत्सव का माहौल बने। दिल्ली व अन्य स्थानों से समारोह में आने वाले लोगों का स्वागत धनचरी कैंप के सामने ढोल-नगाड़ों के साथ किया जाएगा। इसके साथ ही, समारोह की शोभा पर चार चंाद लगाने के लिए ग्रीन बैल्ट एरिया में पेड़ो पर करीब 15000 लैंप लगाए जाएंगे तथा लगभग 4000 पेड़ों का ब्यूटीफिकेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह के बैनर व पोस्टर आदि लगवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, बसों व ऑटों आदि पर भी स्वर्ण जयंती समारोह के स्टिकर  व स्ट्रिप लगवाई जाएंगी।

40 किलोमीटर एरिया की रोज हो रही है सफाई

श्री यादव ने बताया कि जिला में स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्वर्ण जयंती समारोह स्थल तथा आस-पास के एरिया में लगभग 300 नए कूड़ेदान की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, 4 स्वीपिंग मशीनें भी नगर निगम द्वारा खरीदी गई हैं। प्रत्येक मशीन रोजाना 40 किलोमीटर एरिया की सफाई कर रही है।  जिला में जिन स्थानों पर सडक़ें टूटी हुई हैं वहां पर सडक़ों की मरम्मत करवाई जा रही है और उनका सौन्दर्यकरण करवाया जा रहा है।

स्वर्ण जयंती समारोह स्थल के अन्दर व बाहर 300 सीसीटीवी कैमरे

स्वर्ण जयंती समारोह स्थल में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है। ताऊ देवी लाल स्टेडियम तथा आस-पास के एरिया में 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर को गुरूग्राम में आयोजित होने वाले हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इस समारोह में कई सांसद, केन्द्रीय मंत्रियों, विधायकों तथा अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के भी आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपने  समारोह को सफल बनाने में कोई कोर कसर नही छोडऩा चाहता जिसके लिए सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है और उन्हें आवश्यक  दिशा-निर्देश भी दिए गए है।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page