फेसबुक के जरिए दहशत फैलाने वाला बदमाश पिस्टल के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे ,रेवाड़ी सीआईए ने किया काबू

Font Size
-एसपी के आदेश पर सीआईए रेवाड़ी टीम ने किया गिरफ्तार
-आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल बरामद
चंडीगढ़, 26 जून- हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले बदमाशों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेते हुए महेन्दरगढ़ फाटक के नजदीक से एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान रामपुरा निवासी रवि उर्फ मैटल्लु के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद हुई है।
इस बात की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश किस्म के लोग अपने फेसबुक अकाउंट व यूट्यूब के जरिए हथियारों के साथ फोटो खिंचवाकर वीडियो अपलोड कर लोगों में दहशत फला रहे है। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सीआईए इंचार्ज को कार्रवाई के आदेश दिए। इसी बीच पुलिस को रवि उर्फ मैटल्लु के बारे में जानकारी मिली की उसके पास पिस्टल है और उसने फेसबुक पर दहशत फैलाने के लिए फोटो डाला हुआ है। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मंगलवार को रवि उर्फ मैटल्लु को महेन्दरगढ़ रोड पर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की है। उन्होंने कहा कि शहर में दहशत फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह शहर में दहशत फैलाने वालों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

You cannot copy content of this page