लूट, डकेती और चोरी के मामले में मोस्टवांटेड सहित दो गिरफ्तार

Font Size
: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी कटटा और दो कारतूस बरामद
यूनुस अलवी
मेवात

:

लूट, डकेती और चोरी करने का मोस्टवांटिड बदमाश शहाबुद्दीन निवासी लुंहिगा कला सहित दो बदमाशों को पुन्हाना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर हरियाणा, राजस्थान के कई थानों में करीब 15 मामले दर्ज हैं। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुन्हाना थाना प्रभारी रतन लाल ने बताया कि पुन्हाना खंड के गांव लुहिंगाकला निवासी शाहबुद्दीन जो चोरी, डकेती, लूट आदि के एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था उसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। मुख्बिर की सूचना पर शहाबुद्दीन और रफीक निवासी सिंगार को जमलागढ रोड से मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी शाहबुद्दीन के खिलाफ करीब 15 अराधिक मामले दर्ज हैं वहीं रफीक का अपराधिक रिकोर्ड खंगाला जा रहा है। उन्होने बताया कि दोनों बदमाशों को रिमांड पर लेकर लूट, डकेती और चोरी का माल बरामद किया जाऐगा।
आरोपी शहाबुद्ीन पर दर्ज मामले
क्रमांक जिला थाना मुकदमा नं अपराध
1 नूंह नूंह 28/08 आर्मज ऐक्ट
2 नूंह पुन्हाना 458/12 चोरी
3 फरीदाबाद सैक्टर 7 289/10 चोरी की सम्पति खरीदना
4 नूंह नगीना 231/14 डकैती
5 जुरहेड (राजस्थान) 128/15 आर्मज ऐक्ट
6 नूंह नगीना 18/15 डकेती/आर्मज ऐक्ट
7 नूंह नगीना 33/15 डकेती
8 नूंह नगीना 4/15 डकेती/आर्मज ऐक्ट
9 गुरूग्राम सैक्टर 56 246/16 भगौडा
10 गुरूग्राम सैक्टर 56 70/10 चोरी
11 गरूग्राम सैक्टर 29 171/10 चोरी
12 गुरूग्राम 72/12 आर्मज ऐक्ट
13 नूंह पुन्हाना 183/03 घर में घुसकर चोरी करना
14 फरीदाबाद बल्लभबढ 80/10 चोरी/ चोरी का माल खरीदने
15 फरीदाबाद 222/08 डकेती
——————————————
अपराध जानकारी सोर्स पुन्हाना पुलिस

You cannot copy content of this page