गुरुग्राम। ऑटो चालक के साथ मारपीट करके उससे उसका ऑटो रिक्शा व मोबाईल फोन छीनने वाले 04 आरोपियों को अपराध शाखा-10 एन्टी स्नैचिंग स्टाफ, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जा से छीना गया ऑटो रिक्शा व मोबाईल फोन किया बरामद ।
गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि 17 मई की रात को T.Block, Phase-II, पालम विहार रोड, गुरुग्राम से 04 नामपता नामालूम युवकों द्वारा एक ऑटो रिक्शा चालक के साथ मारपीट करके उससे उसका ऑटो व मोबाईल छीनने की वारदात को अन्जाम दिया गया था ।
उक्त वारदात के सम्बन्ध में कानून की उचित धाराओं के तहत थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया । उक्त अभियोग कि तफ्तीश के दौरान अपराध शाखा-10 एन्टी स्नैचिंग स्टाफ, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से मारपीट करके छीनाझपटी की वारदात को अन्जाम देने वाले 2 आरोपियों को 19 जून को सूरत नगर, गुरुग्राम से व 2 आरोपियों को 20 जून को गुरुग्राम गाँव से काबू करने में सफलता हासिल की है।
इनमे पहला आरोपी रितिक उर्फ बाजीगर पुत्र सोनू निवासी पुराना मोहल्ला गाँव बादशाहपुर, गुरुग्राम, उम्र 19 वर्ष जबकि दूसरा आरोपी मोनू उर्फ ललित पुत्र मीरु निवासी खेड़की माजरा, जिला गुरुग्राम, उम्र 19 वर्ष , तीसरा आरोपी अभिषेक उम्र अन्नी पुत्र मुकेश निवासी गली नम्बर 08, सूरत नगर, गुरुग्राम, उम्र 19 वर्ष जबकि चौथा आरोपी साहिल पुत्र गांधी निवासी कुम्हार मोहल्ला नजदीक रानी तालाब, जिला जींद, उम्र 19 वर्ष है।
रविन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त आरोपियों को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश करके 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया । उक्त आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग में ऑटो रिक्शा चालक के साथ मारपीट करके उससे उसका ऑटो और मोबाईल फोन छीनने की वारदात को अन्जाम देना कबूल किया है ।
पुलिस ने उक्त आरोपियों के कब्जा से उनके द्वारा मारपीट करके छीना गया ऑटो रिक्शा व मोबाईल फोन बरामद किया है । उपरोक्त आरोपियों को 23 जून को पुनः अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा ।