संस्कार भारती ने किया सांस्कृतिक समारोह का आयोजन
गुरुग्राम : पश्चिमी बंगाल की संस्कृति को बढावा देने वाली संस्कार भारती ,गुरुग्राम की इकाई बंगभूमि सांस्कृतिक सुषमा,कला परिषद् हरियाणा एवं संगीत नाटक अकादमी हरियाणा के तत्वाधान में 15 अक्टूबर को जे. इंडिया गार्डन,राजीव नगर गुरुग्राम में शरद पूर्णिमा के सुअवसर पर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. इसमे संगीत नाट्य कला अकादमी ने रविन्द्र संगीत से दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया
वृन्दावन से पधारे हुए दल ने मयूर नृत्य,ब्रिज रस एवं फूलो को होली से सबका मन मोह लिया | ओरिसी नृत्य की प्रख्यात सुनन्दा जी ने अपने नृत्य से सभी को बांधे रखा | इस समोराह के मुख्य अतिथि पिछड़ा आयोग की अध्यक्ष सुनीता दुग्गल , कला परिषद् के निदेशक अजय सिंघल एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष सीताराम सिंघल उपस्थित रहे . साथ की सानिध्य संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष मेजर दीनदयाल का रहा. समारोह के कार्यक्रम प्रभारी यशवंत शेखावत रहे, मंच संचलान रामबहादुर ने किया . संस्कार भारती के कार्यकर्ता अशोक गोराई,पंचानंद,पिंटू मनोज शर्मा , प्रमोद पारीक,मिनाक्षी , विजयफ्लोरा ने कार्यकर्म को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया |