प्रमोशन में आरक्षण का विरोध : राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के आह्वान पर लखनऊ में जुटे हजारों लोग

Font Size

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी एवं सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान में चेतावनी दौड़ का आयोजन

स्थानीय 1090 चौराहे पर शुरू चेतावनी दौड़ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर समाप्त हुआ

प्रबुद्ध नागरिक ,समाजसेवी, सरकारी कर्मचारी, महिलाएं और छात्र-छात्राओं ने प्रमोशन में आरक्षण व्यवस्था के प्रति रोष जताया 

अब सरकार को वोट की भाषा से समझाएंगे :  शैलेन्द्र दूबे

हमारी मांग नहीं मानी तो आन्दोलन तेज करेंगे : प्रताप चन्द्रा

प्रमोशन में आरक्षण का विरोध : राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के आह्वान पर लखनऊ में जुटे हजारों लोग 2लखनऊ : राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी नें सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को लखनऊ में प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में चेतावनी दौड़ का आयोजन किया. विरोध प्रदर्शन के लिए आयोजित की इस दौड़ में पार्टी कार्यकर्ता सहित हजारों लोग शामिल हुए. राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी की अपील पर आज सुबह छह बजे से ही स्थानीय 1090 चौराहे पर शुरू चेतावनी दौड़ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर समाप्त हुआ. इसमें समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध नागरिक ,समाजसेवी, सरकारी कर्मचारी, महिलाएं और छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर प्रमोशन में आरक्षण की व्यवस्था से टैलेंट के साथ हो रहे अन्याय के प्रति अपना रोष जताया. प्रदर्शनकारियों ने इस प्रकार की राजनीति को देश के विकास में बाधक बताया और इसे तत्काल समाप्त करने की मांग की.  

इस अवसर पर सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र दूबे नें कहा कि अगर पदोन्नति में आरक्षण का आदेश वापस नहीं लिया गया तो वोट की भाषा समझनें वाली सरकार को अब वोट से ही जवाब दिया जायेगा. जनता अब इस सरकार को बदलने के लिए व्यवस्था परिवर्तन के नाम वोट देगी और इसका राजनीतिक खामियाजा इस सरकार को भुगतना पड़ेगा.  उन्होंने याद दिलाया कि इन्द्रा साहनी मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पदोन्नति में आरक्षण को असंवैधानिक करार दिये जाने के बाद 17 जून 1995 को पहली बार संविधान संशोधन कर पदोन्नति में आरक्षण लागू किया गया था। इसका दंश आज तक लाखों टैलेंटेड लोगों को झेलना पडा है जो आरक्षण की श्रेणी में नहीं आने के कारन प्रमोशन से वंचित रहे.प्रमोशन में आरक्षण का विरोध : राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के आह्वान पर लखनऊ में जुटे हजारों लोग 3

लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चन्द्रा नें कहा कि पदोन्नति में आरक्षण लागू करने की केन्द्र सरकार की नीतियाँ देश के विकास के लिए बाधक तो है ही साथ ही योग्य व्यक्तियों को अवसर मिलने से वंचित भी करती है. उन्होंने कहा कि इस नीति के विरोध में आज चेतावनी दौड़ के माध्यम से चेतावनी दी गई है. अगर अब भी सरकार नहीं चेती तो परिणाम प्रतिकूल होंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो जल्द ही आगे की रणनिति बनाकर आन्दोलन तेज किया जायेगा |

प्रताप चन्द्रा नें खुलासा किया कि पिछले साल भी केंद्र सरकार 117 वा संशोधन लाकर पदोन्नति में आरक्षण लागू करने की फिराक़ में थी पर राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी और सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के मजबूत विरोध के कारण सरकार ने संसद से सम्बंधित विधेयक पारित कराने से कदम पीछे खीचा. उल्लेखनीय है कि तब राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी  और सर्वजन हिताय संरक्षण समिति ने संयुक्त रूप से इसके विरोध में मशाल जुलुस एवं धरना व प्रदर्शन का आयोजन किया था. प्रमोशन में आरक्षण के लिए प्रस्तावित विधेयक के विरोध में एक लाख से ज्यादा पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजा गया था.

प्रमोशन में आरक्षण का विरोध : राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के आह्वान पर लखनऊ में जुटे हजारों लोग 4महिला प्रकोष्ठ सर्वजन हिताय संरक्षण समिति की प्रांतीय अध्यक्ष रीना त्रिपाठी नें कहा कि ज्ञापन दो अभियान’ के तहत सभी सांसदों व विधायकों को ज्ञापन देकर मांग की जायेगी कि वे सार्वजनिक तौर पर यह घोषणा करें कि वे पदोन्नति में आरक्षण का विरोध करेंगे अन्यथा देश के तीन करोड़ कर्मचारी, अधिकारी व शिक्षक वोट की इस क्षुद्र राजनीति का आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने वोट से करारा जवाब देंगे।

इस चेतावनी दौड़ में समाजसेवी एम् एल गुप्ता, वाई के गुप्ता, अजय तिवारी, मनोज कुमार, सौरभ जैसवाल, डी सी अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह, रीतू सिंह, अनिल कपूर, ईशा कपूर, राजेश पाण्डेय सहित हजारों लोग शामिल हुए |

You cannot copy content of this page