दाती महराज के करतूत की सबूत जुटाने राजस्थान गयी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम

Font Size

चरण सेवा के नाम पर रेप का आरोपी दाती, पाली आश्रम से फरार 

पुलिस के साथ निशानदेही के लिए पीड़िता लड़की भी थी मौजूद 

 

जयपुर : मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम शनिवार को बलात्कार के आरोपी कथित संत दाती महाराज के राजस्थान के पाली में बने उस आश्रम का निरीक्षण किया जहाँ रेप की घटना हुई थी।  पुलिस टीम के साथ पीड़िता लड़की भी थी। आरोपी दाती वहाँ मौजूद नहीं था । इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस की भी मदद ली. समझा जाता है की दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी के करतूतों की सबूत जुटाने राजस्थान पहुंची है.  

उल्लेखनीय है कि दाती महाराज के खिलाफ उनकी एक शिष्या ने गत रविवार को दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में रेप करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह दाती की दस साल से भी अधिक समय से शिष्य रही है. दाती महाराज और उसके दो शिष्यों ने दो साल पूर्व दिल्ली और राजस्थान स्थित आश्रमों में उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया ।

पीड़िता ने बयान खुलासा किया है कि उसे चरण सेवा के नाम पर उस रात सफेद कपड़े पहनाए गए थे। उसे एक अंधेरे गुफा जैसे कमरे में भेजा गया था जहाँ दाती पहले से मौजूद था । उस वक्त दाती ने उससे कहा कि, ‘मैं तुम्हारा प्रभु हूं। तुम इधर-उधर क्यों भटक रही हो, मैं तुम्हारी साड़ी वासना खत्म कर दूंगा। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी दाती ने उससे कहा कि आज तुम्हारी साधना पूरी हो गई है।अब तुम सभी वासनाओं और बंधन से से मुक्त हो गयी हो.

बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद रेप के आरोपी दाती के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस भी जारी किया है क्योंकि पुलिस को आशंका है कि वह देश छोड़ कर भाग सकता है.

You cannot copy content of this page