कर्नाटक में भाजपा को फिर बड़ा झटका : जयनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विजयी

Font Size

बेंगलुरु : कर्नाटक में भाजपा के जयनगर विधानसभा सीट से हाथ धोना पडा है.  इस सीट के  लिए गत 11 जून को चुनाव कराये गए थे. आज हुई मतगणना में कांग्रेस उम्‍मीदवार सौम्‍या रेड्डी को विजयी घोषित किया गया । उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बीएन प्रह्लाद को करीब 2,000 मतों से हराया।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 मई को कराया गया था, लेकिन भाजपा प्रत्याशी बीएन विजयकुमार का निधन हो जाने से यहां चुनाव स्‍थगित कर दिया गया था। 11 जून को हुए मतदान में 55 फीसदी लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था. 

इस बार भाजपा ने यहां से विजयकुमार के भाई बीएन प्रह्लाद को प्रत्याशी बनाया था. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को उम्‍मीदवार बनाया। हालाँकि जनता दल (सेक्‍युलर) ने भी अपना उम्‍मीदवार मैदान में उतारा था, लेकिन 5 जून को उसने अपने प्रत्‍याशी को मैदान से हटा लिया था. जनता दल एस ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था . चुनाव मैदान में कुल नौ उम्‍मीदवार उतरे थे. कांग्रेस की सौम्‍या रेड्डी ने शुरुआती दौर के बाद ही बढ़त बना ली थी। 

You cannot copy content of this page