फरीदाबाद सेक्टर 37 आरडब्ल्यूए की मीटिंग में बिजली समस्या पर चर्चा

Font Size

फरीदाबाद। सेक्टर-37 में लगातार हो रही बिजली कटौती एवं बाधित जल आपूर्ति की समस्याओं से परेशान सेक्टरवासयों नें आरडब्ल्यूए की पूर्व प्रधान श्रीमती आशा शर्मा की अध्यक्षता में एक मीटिंग की। मीटिंग में बिजली, पानी के अतिरिक्त सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था, आवारा पशु, आवारा कुत्ते, बंदर तथा भीषण गंदगी पर संबंधित विभागों द्वारा अनदेखी के प्रति काफी नाराजगी व्यक्त की गई। श्रीमती शर्मा ने बताया कि यह सेक्टर दिल्ली से आने वाले लोगों का प्रवेश द्वार है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज यह सेक्टर एक स्लम बन कर रह गया है।

श्रीमती शर्मा ने बताया कि सेक्टर के सीवर ओवरफ्लो होकर भयंकर बीमारियों के कारण बन रहे है। सेक्टर में जहां-तहां कूड़े के ढेर पड़े है।

मीटिंग को अन्य के अलावा जे पी गुप्ता, आरएस मदान, राम लाल सैनी, एनएन बजाज, बी आर गुप्ता, डा. शिव प्रसाद, राकेश गुप्ता, सुनील अग्रवाल, के एल सहगल, हरीश चावला, संजीव मगन, संजय मल्होत्रा, लाला सुरेश, आईडी शर्मा, डी के पुरोहित, अनिल शर्मा, मुकेश शर्मा, वी के वशिष्ठ आदि ने संबोधित किया।

You cannot copy content of this page