सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति ने नीमका जेल का निरीक्षण किया

Font Size

पारिवारिक विवाद व चैक बाउंस के मामले के बन्दियो से की बात

फरीदाबाद। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल व यू यू ललित ने फरीदाबाद स्थित नीमका जेल का निरीक्षण किया। माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश दीपक गुप्ता, जिलाधीश अतुल कुमार व अधीक्षक जेल अनिल कुमार ने बुके देकर उनका व शीला गोयल, अमिता उदय ललित, सीमा गुप्ता का स्वागत किया। आए हुए अतिथियों ने जेल परिसर में पौधारोपण भी किया।

इस मौके पर जेल के हवालाती बन्दियों व कैदी बंदियो की समस्याएं भी सुनी गयी। पारिवारिक विवाद के केसों के बन्दियों व चैक बाउंस के केसो के बन्दियो की समस्याएं सुनी व जेल की सफाई व्यवस्था, स्वच्छता, बन्दियों की पढ़ाई लिखाई व पीपीपी मोड पर किये जा रहे कार्यो की भी सराहना की गई।

इस मौके पर पुलिस कमिशनर फरीदाबाद अमिताभ सिंह ढिल्लो, पुलिस उपायुक्त चरण सिंह शर्मा, उप अधीक्षक रमेश कुमार, सचिन कुमार, संदीप कुमार, जेल डा. टी सी गिडवाल, तथा अन्य जेल कर्मचारी, अधिकारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page