नीमराना से गुरुग्राम पहुंची सम्राट पृथ्वीराज चौहान विजय कलश यात्रा 

Font Size
 
 
नीमराना से गुरुग्राम पहुंची सम्राट पृथ्वीराज चौहान विजय कलश यात्रा  2गुरुग्राम : नीमराना से शुरू हुए  सम्राट पृथ्वीराज चौहान विजय कलश यात्रा बाइक रैली के साथ गुरुग्राम के बोहड़ा कला गावं पहुंची।  जहाँ जिला पार्षद शुशील चौहान, ओमकार सिंह आदि सभी ग्रामवासियो ने विजय रज रथ  का स्वागत किया।  ग्रामीणों ने फूल बरसाए और पृथ्वी राज चौहान अमर रहे के नारे लगाए। 
 
 रथ के साथ आये संयोजक कोशल सिंह, सहसंयोजक जयवीर सिंह, राजपूत स्पोर्ट्स फ़ाउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री नरेंद्र सिंह चौहान,  विक्रम चौहान, प्रवीण तंवर, जयवीर फोजी, राकेश सिंह, मुकेश सिंह, मोहन सिंह, संदीप मारवाड़ी आदि का भी  भव्य स्वागत किया गया।   यहाँ पृथ्वी राज चौहान का  जन्म दिन मनाया गया।  उसके बाद नारेड़ा कला गांव पहुचे।  जहाँ पर पदम् सिंह, सरपंच जयपाल सिंह, नम्बरदार मुकेश चौहान, महिपाल सिंह, महेश डॉ सरजीत सिंह ,जगमाल सिंह धर्म सिंह आदि ने भारी संख्या में युवाजन एवं बुजर्गो छावन गांव में स्वागत किया।  कलश यात्रा  नानू कलां गांव में रात में पहुंची।  जहाँ  २०० लोग उपस्थित थे और उन्होंने फूल बसा कर स्वागत किया।  छावन गांव रात को 10 बजे भी जूनून देखते ही बन रहा था।   दिन में भीड़ तो थी ही रात को भी १० बजे 500 व्यक्तियों का जनसमूह गांव में पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत में लीन रहे। 
 
 शीशपाल सिंह,  सुरेंद्र सिंह, सरजीत सिंह, भागीरथ सिंह, संदीप सिंह, रोहित सिंह, मनोज, मुकेश सिंह आदि समस्त ग्राम वासी नानू  कलां ने रात यात्रा का मुख्य चौपाल पर स्वागत किया।  कलश यात्रा के संयोजक ने कहा  कि  सरकार को भी पृथ्वीराज चौहान जयंती हर स्कूल में मनाये जाने की घोषणा करनी चाहिए।   यह रथ यात्रा हरियाणा के समस्त राजपूत गाँवो से सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जन्म पखवाड़ा मनाते हुए दिनाक 8 जून को रीको ओधोगिक पार्क में पहुचेगी।   जहा पर भव्य कार्यक्रम के साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान के  जन्मदिन के  उपलक्ष्य कार्यक्रम किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया होंगे।

You cannot copy content of this page