Font Size
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया तावड़ू क्षेत्र का दौरा
गुडग़ांव : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी ने तावड़ू क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों ने तावड़ू को गुडग़ांव जिला में शामिल करने की मांग रखी जिसपर समय सिंह भाटी ने कहा कि सरकार इस मांग के प्रति गंभीर है और कार्यवाही चल रही है। इस दिशा में कुछ तकनीकी खामियां है जिसे सरकार सुलझाने में लगी हुई है। तकनीकी खामियां दूर होते ही तावड़ू को गुडग़ांव जिला में शामिल करने का रास्ता साफ हो जाएगा।
इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए भाटी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में साढ़े तीन साल के अंदर तावड़ू का जितना विकास हुआ उतना कभी नहीं हुआ। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कार्यकाल में ही तावड़ू को ब्लॉक का दर्जा देकर एसडीएम बैठाया गया। एसडीएम बैठने से एसडीएम कोर्ट भी बना। एक नए कॉलेज बनाने की घोषणा की गई। तावड़ू में मिनी सचिवालय और बस अडड़ा भी बनाया जाएगा। जो सडक़ें 12 मीटर की थी उसे चौड़ा कर 18 मीटर तक कर दिया गया। बिजली सप्लाई को दुरूस्त किया गया। जगह-जगह लाइटें लगाई गई। किसानों को सरसों का अच्छा दाम मिले इसके लिए सरकार ने तावड़ू में पहली बार सरसों खरीद केन्द्र बनाया जहां बगैर बिचौलिया के सरकार सीधे किसानों से सरसों खरीद रही है। लड़कियों को कॉलेज ले जाने और ले आने की मुफ्त बस सुविधा दी गई। कानून व्यवस्था में सुधार लाया गया। अब कहीं न दंगा होता है और न ही लूटपाट। किसानों को फसल बीमा के तहत सबसे अधिक मुआवजा दिया जा रहा है। मुद्रा योजना के तहत गरीबों को बगैर गारंटी के लोन दिए जा रहे हैं।
इस मौके पर समय सिंह भाटी के साथ तावड़ू ब्लॉक के नरेश चेयरमैन, राजबीर बिस्सर, कृष्ण सरपंच कलवाड़ी, प्रदीप सरपंच, कोटा, बलवान, मोहम्मदपुर, रूदार सरपंच, ढुलावट आदि मौजूद रहे।