प्रणव मुखर्जी द्वारा संघ का आमंत्रण स्वीकार करने पर कुछ भी नया नहीं

Font Size

 दिल्ली। आरएसएस ने मंगलवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नागपुर स्थित मुख्यालय में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार लिया है.। इसमें कुछ भी ‘आश्चर्यजनक’ नहीं है। आरएसएस के नेता नरेंद्र कुमार ने यहां जारी बयान में कहा कि मुखर्जी ‘तृतीय वर्ष वर्ग’ के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे । वे ‘स्वयंसेवकों को संबोधित भी करेंगे।’
इस समारोह के मुख्य वक्ता आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत होंगे।

उनके बयान में कहा गया है कि “जो भी संघ को जानते हैं या समझते हैं, यह उनके लिए आश्चर्यजनक नहीं है। यह उनके लिए सामान्य है। क्योंकि आरएसएस प्रसिद्ध लोगों और सामाजिक सेवा से जुड़े लोगों को आमंत्रित करता रहता है। इस बार, आरएसएस ने डॉ. प्रणब मुखर्जी को निमंत्रण दिया है और यह उनकी महानता है कि उन्होंने यह निमंत्रण स्वीकार किया है।

उल्लेखनीय है कि श्री मुखर्जी 2012 में राष्ट्रपति चुने जाने से पहले दशकों तक कांग्रेस से जुड़े रहे थे।

आरएसएस ने कहा है कि 25 दिवसीय ‘तृतीय वर्ष वर्ग’ प्रत्येक वर्ष नागपुर में मनाया जाता है। इसमें पूरे देश से सदस्य प्रशिक्षण के लिए भाग लेते हैं।

You cannot copy content of this page