राष्ट्रपति आज से गुजरात व महारष्ट्र दौरे पर

Font Size

राष्ट्रपति 29 से 30 मई तक गुजरात और महाराष्ट्र के दौरे पर र

 

 

नई दिल्ली ।   राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 29 से 30 मई, 2018 तक गुजरात और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे।

   राष्ट्रपति 29 मई, 2018 को सूरत में कैडवर अंग दाता परिवार के सदस्यों के अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। उसी दिनवे वीर नार्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, सूरत के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. किरन कुमार और नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी को ‘संतोकबा मानवतावादी पुरस्कार’ प्रदान करेंगे।

   राष्ट्रपति 30 मई, 2018 को खडकवास्‍ला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 134वें कोर्स की पासिंग आऊट परेड का निरीक्षण करेंगे। वे पुणे में मातोश्री रामाबाई भीमराव अम्बेडकर गार्डन में मातोश्री रामबाई भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण करेंगे और दिल्ली लौटने से पहले साधु वासवानी इंटरनेशनल स्कूल, पुणे का उद्घाटन करेंगे।

You cannot copy content of this page