कांग्रेस की सरकार में नारनौंद रहेगा सत्ता का मुख्य केन्द्र – रणदीप सुरजेवाला

Font Size

भाजपा के शासन में किसान आत्महत्या के लिए हो रहे हैं मजबूर – सुरजेवाला

 
नारनौन्द : नारनौंद का क्षेत्र अबकी बार सरकार बदलने में अहम भूमिका निभाएगा और इसकी शुरूआत खेड़ी चौपटा से शुरू हो गई है। एक बार मुझको मौका दो तो राज की चौधर नारनौंद में खड़ी कर  दूगां। उक्त शब्द अखिल भारतीय कांग्रेस मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेसी नेता दिलबाग ढांडा द्वारा खेड़ी चौपटा पर आयोजित किसान युवा अधिकार रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहे। 
 
उन्होंने कहा कि  भाजपा सरकार की तानाशाहीनता के कारण प्रतिदिन 47 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकार मजदूर भी आज खून के आंसू रो रहे हैं। घर का खर्च न चलने के कारण किसान व मजदूर आज दो राहे पर खड़े हुए हैं और लगाातर कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने एक कलम से 72 हजार करोड़ रुपये किसानों का कर्ज माफ किया था।
 
भाजपा के नेता कर्ज माफी के नाम पर ये दुहाई देते हैं कि सरकार के पास पैसा नहीं है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कलम से दो एकड़ तक के किसानों व मजदूरों के 50 हजार रुपये तक के कर्ज माफ कर दिया जाएगा और किसानों को उनकी फसलों की पूरी कीमत देने का काम करेगें। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि वो जब सत्ता में आएगें तो किसानों को फसल की लागत से 50 प्रतिशत ज्यादा देगें। लेकिन आज किसानों क ी फसल की लागत के रेट भी नहीं दे रहे। वहीं उन्होंने कहा कि जींद में पांच हजार किसानों की जमीन की कुर्की के आदेश दिए हैं। अगर एक भी किसान की जमीन की कुर्की हुई तो भाजपा सरकार को उसी दिन सत्ता से चलता कर दिया जाएगा। भाजपा सरकार में ही किसानों की दशा खराब हुई है।
भाजपा ने किसानों को वायदा किया था कि भाजपा की सरकार आने पर उनको फसल लागत का 50 फीसदी मुनाफा दिया जाएगा। उन्होनें भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा कि हरियाणा सरकार युवा विरोधी है। रोजगार देने की बजाए युवाओं से रोजगार छीनने का काम कर रही है। अब तक सरकार ने केवल 8700 नौकरियां देकर इस प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय किया है।
 
ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सरकार के शासनकाल में पेपर लीक हुआ हो ऐसी निक्कमी और बहरी सरकार ने आज किसानों और युवाओं के दिलों पर कुठाराघात करने का काम किया है। केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल पर 11 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए इकठ्ठे कर गई है और इसी तरह हरियाणा सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट लगाकर 32 हजार करोड़ रुपए कमा गई है। भाजपा सरकार ने तो डीजल पर 09.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 17.25 प्रतिशत और पेट्रोल पर 21 प्रतिशत से 26.25 प्रतिशत करके इस प्रदेश की जनता की जेब पर डाका डालने का काम किया है।
 
रैली के आयोजक दिलबाग ढांडा ने कहा कि लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आया हूं और ये राजनीतिक शुरूआत कांग्रेस के संकट मोचन रणदीप सिंह सुरजेवाला को साथ मिलकर की है। किसानों के हकों के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूगां। कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएगें।
 
इस अवसर पर दिलबाग सिंह ढांडा, पूर्व चेयरमैंन बलजीत, पवन बूरा, सुरेश नंबरदार, रमेश श्योराण, प्रदीप पूनियां, रणधीर सरपंच, कपिल श्योराण, हरदीप, ईश्वर ढांडा, जितेन्द्र ज्याणी, सुखबीर नैन, भरत सिंह मलिक, अमित सिवाच, सुनील पेटवाड़, विरेन्द्र लोरा, सतीश छान, रामकुमार बेनीवाल, सुखबीर ढांडा इत्यादि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page