हिसार अंतरराष्ट्रीय विमानन केन्द्र की निगराणी के लिए आधुनिक तकनीक पर विचार

Font Size

सीएम मनोहर लाल की एन.ई.सी. कोर्पोरेशन के चेयरमैन के साथ बैठक  

चंडीगढ़, 23 मई :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ आज एन.ई.सी. कोर्पोरेशन के चेयरमैन ने हरियाणा भवन, नई दिल्ली में बैठक की। इस बैठक में हिसार में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानन केन्द्र की सुरक्षा व निगरानी में सूचना प्रौद्योगिकी आधारित विभिन्न नवीनतम तकनीकों के उपयोग की संभावनाओं बारे विचार-विमर्श हुआ।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ हुई एन.ई.सी. कोर्पोरेशन के चेयरमैन की बैठक में लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर व उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल उपस्थिति रहे। बैठक में जापान के एन.ई.सी. कोर्पोरेशन के दल का नेतृत्व एन.ई.सी. कोर्पोरेशन के चेयरमैन श्री नोबूहिरो एंडो ने किया।

हरियाणा में सुरक्षा, स्मार्ट टोलिंग प्रणाली,निर्बाध यातायात आवागमन व अन्य क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी आधारित विभिन्न नवीनतम तकनीकों के उपयोग की संभावनाओं के संदर्भ में जापान के एन.ई.सी. कोर्पोरेशन के एक दल के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विचार-विमर्श किया।

हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात के निर्बाध आवागमन व स्मार्ट टोलिंग प्रणाली की दिशा में रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडंटीफिकेशन प्रणाली व सूचना प्रौद्योगिकी आधारित अन्य नवीनतम तकनीकों के उपयोग बारे बैठक में जापानी दल के साथ के साथ विचार-विमर्श हुआ। हरियाणा में वर्तमान में मौजूद अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली (CCTNS-Crime and Criminal Tracking Network & System) में चेहरा पहचानने की तकनीकों को जोड़े जाने बारे विचार- विमर्श हुआ। हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी ‘‘डायल 100 प्रणाली’’ को एकीकृत करने भी में यह प्रणाली सहायक होगी।

बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान विशेष कार्याधिकारी नीरज दफ्तुआर व हरियाणा के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिवालय देवेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक में जापान के एन.ई.सी. कोर्पोरेशन महाप्रबंधक श्री कोईदे व उप प्रबंध निदेशक  हाशेगावा भी उपस्थित रहे ।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page