हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम घोषित

Font Size

चंडीगढ़, 23 मई :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2018 की सैकेण्डरी (फ्रैश) एवं सब्जैक्ट टू बी क्लीयर (एस.टी.सी.)/क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सी.टी.पी.) परीक्षा का परिणाम आज 23 मई, 2018 को घोषित किया गया है। परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in व www.indiaresults.com व मोबाईल एप के माध्यम से देख सकते हैं।

इस परीक्षा परिणाम की घोषणा आज यहां बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बोर्ड मुख्यालय पर की। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी ओपन स्कूल (फ्रैश) मार्च-2018 की परीक्षा का परिणाम 11.23 फीसदी तथा सैकेण्डरी ओपन स्कूल (एस.टी.सी./सी.टी.पी.) की परीक्षा का परिणाम 21.79 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष सैकेण्डरी ओपन स्कूल (फ्रैश) मार्च-2017 की परीक्षा का परिणाम 12.04 फीसदी तथा सैकेण्डरी ओपन स्कूल (एस.टी.सी./सी.टी.पी.) मार्च-2017 की परीक्षा का परिणाम 27.45 फीसदी रहा था।

उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी ओपन स्कूल (फ्रैश) की परीक्षा में 17249 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1937 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 15312 परीक्षार्थियों की एस.टी.सी. आई है। इस परीक्षा में 12666 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 1537 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 12.13 रही है, जबकि 4582 प्रविष्ठ लड़कियों में से 400 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 8.73 रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में लडक़ों ने लड़कियों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 3.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 12.28 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 8.08 रही है।

उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी ओपन स्कूल (सी.टी.पी./एस.टी.सी.) की परीक्षा में 79714 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 17372 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 62342 परीक्षार्थियों की एस.टी.सी. आई है। इस परीक्षा में 49746 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 10724 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 21.56 रही है, जबकि 29968 प्रविष्ठ लड़कियों में से 6648 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 22.18 रही है। उन्होंने बताया कि लड़कियों ने लडक़ों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 0.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी अर्जित की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 21.53 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 22.13 रही है।

You cannot copy content of this page