कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया
राहुल गाँधी ने पीएम पर विधायकों के खरीद फरोख्त को बढ़ावा देने का आरोप लगाया
कांग्रेस नेता ने कहा , पीएम अपनी सरकार की भ्रष्टाचार प्रति मौन हैं
सुभाष चौधरी/प्रधान संपादक
नई दिल्ली : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दफ्तर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कर्नाटक विधानसभा में बीएस येदुरप्पा द्वारा इस्तीफे की घोषणा करने के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. राहुल गांधी ने पत्रकारों के समक्ष सवाल खड़ा किया क्या आपने इस बात का नोटिस किया कि विधानसभा में आज भाजपा के सभी विधायक और स्पीकर राष्ट्रगान शुरू होने से पहले ही निकल गए. इसे भाजपा की देश के प्रति सोच झलकती है. कोई ऐसी संस्था नहीं बची है जिसके प्रति भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आर एस एस की ओर से तवज्जो मिलती है. इन्होंने प्रत्येक संस्थाओं को बर्बाद करने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमने साबित किया कि सत्ता ही सब कुछ नहीं है. पैसा ही सब कुछ नहीं है. भारत में जनता की इच्छा जनता का मत ही सब कुछ है सर्वोपरि है. मैं कर्नाटक की जनता को धन्यवाद देता हूं और अपनी पार्टी के विधायकों को और एस डी देवेगोड़ा की पार्टी के विधायकों को भी अपनी शुभकामनाएं देता हूं . दोनों एक साथ खड़े रहे. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा भारतीय जनता पार्टी के लोगों से कहा है कि आपके गुरूर की एक सीमा है. जनता की जो इच्छा है उसे आप इस तरह से ध्वस्त नहीं कर सकते.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस देश के खासकर युवाओं ने देखा कि किस तरह से प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी के लोगों को विधायकों को खरीदने के लिए अधिकृत किया. उन्होंने अपनी पार्टी के लोगों को खुली छूट दी. वह अब सत्ता को बचाने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं और हर प्रकार की सीमा को क्रॉस कर रहे हैं. उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार विधायक को खरीदने की कोशिश की गई. हमें गर्व है कि विपक्ष के लोग पूरी तरह एकजुट रहे. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने टेलीविज़न पर देखा कि कर्नाटक विधानसभा में राष्ट्रीय गान होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और स्पीकर उठ कर चले गए. यह उनकी पहचान है. भाजपा के लोग पूरे भारत की किसी भी संस्था को इज्जत नहीं देते हैं . उन्होंने कहा कि मुझे यह खुशी हुई है कि आज देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिता शाह जो हत्या के आरोपी हैं को दिखाया है कि देश बड़ा है. जनता बड़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री हमेशा भ्रष्टाचार के विरोध में बोलते हैं लेकिन यह सच्चाई है कि प्रधानमंत्री ही भ्रष्टाचार को बढ़ा रहे हैं.
उन्होंने यर्क सावल के जवाब में कहा कि राज्यपाल के इस्तीफे की मांग का सवाल नहीं है बल्कि लोकतंत्र और संस्थाओं की रक्षा करना जरूरी है. अगरे भाजपा के लोग सुप्रीम कोर्ट को भी ध्वस्त करने की कोशिश करेंगे तो वाहन भी कांग्रेस कड़ी होगी. हम देश को बर्बाद नहीं करने देंगे.