बेंगलुरु : बी एस येदुरप्पा द्वारा कर्णाटक के सीएम पद से इस्तीफे की घोषणा करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के मामले में सटीक निर्णय लेकर लोकतंत्र की रक्षा की है .उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्टेट यूनिट और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जबरन हमारे विधायकों को किडनैप करने और गैरकानूनी तरीके से नजर बंद करने के बावजूद कोई भी विधायक पार्टी और पार्टी की नीतियों से अलग नहीं हुए.
उन्होंने पत्रकारों से बात करते ही दावा किया कांग्रेस के सभी विधायक विधानसभा में एकजुट रहे .जिन विधायकों को भारतीय जनता पार्टी ने अनैतिक तरीके से गिरफ्तार कर रखा था उन्हें भी जब मौका मिला तो वह विधानसभा पहुंचे और पार्टी के साथ पूरी मजबूती के साथ रहे. कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक और जनता दल एस के सभी विधायक अपने नेता और पार्टी की नीतियों के प्रति वफादार रहे. उन्होंने कहा कि हमारे पास 117 विधायकों की संख्या है जबकि भाजपा के पास 104 विधायक हैं . भारतीय जनता पार्टी को सारी परंपराओं को दरकिनार करते हुए सरकार बनाने का मौका दिया गया था जिसका आज पर्दाफाश हो गया. गुलाम् नवी आजाद ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट को बारंबार धन्यवाद करते हैं जिन्होंने यह निर्णय लिया कि अगर भारतीय जनता पार्टी के पास बहुमत है तो वह 15 दिन क्यों 2 दिन के अंदर अपना बहुमत साबित करें. अब हम अपनी सरकार बनाने की रूपरेखा तैयार करेंगे और अगले 5 वर्ष के लिए सरकार बनाएंगे. यह सरकार स्थिर होगी.