काठमांडू : पीएम मोदी दो दिवसीय नेपाल दौरा खत्म करके भारत के लिए रवना हो चुके हैं. काठमांडू से रवाना होने के पहले पीएम मोदी ने कहा कि काठमांडू सिर्फ हमारे पड़ोसी देश की राजधानी ही नहीं है, बल्कि अपने आप में एक दुनिया है. एक नेपाली लड़का IPL का हिस्सा है, इस तरह आज हम क्रिकेट के द्वारा भी जुड़े हुए हैं. क्रिकेट का यह कनेक्शन हमारे लोगों के बीच के संबंधों को और मजबूत करेगा. मैं उम्मीद करता हूं कि और भी ऐसे खेल हों, जिनके माध्यम से हम जुड़ सकें.
इसके पहले पीएम मोदी ने पशुपति नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की थी. वे पूर्व नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और राजनेताओं से भी मिले. कल उन्होंने जनकपुर की जनता को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने नेपाल की जनता को विश्वास दिलाया है कि भारतवासी उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है. वे उन्हें अपने विकास का साझेदार बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने नेपाल में शुरू होने वाले विकासशील प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा की