हरियाणा में 24 असिस्टेंट/एसोसिएट प्रोफेसर्स का तबदाला

Font Size

चंडीगढ़, 5 मई :  हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से उच्चतर शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के 24 असिस्टेंट/एसोसिएट प्रोफेसरों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

स्थानांतरित किए गए असिस्टेंट/एसोसिएट प्रोफेसरों में अंग्रेजी विषय की अंजू मलिक राजकीय महाविद्यालय जींद को राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में, अनुपमा यादव डीजीसी गुरुग्राम को जीसीजी सेक्टर-14 गुुरुग्राम में, पूजा सिंगल को राजकीय महाविद्यालय साहा को राजकीय महाविद्यालय कालका में, राजेन्द्र सिंह राजकीय महाविद्यालय जींद को डीजीसी गुरुग्राम में, श्रीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय बहरामपुर बापोली को राजकीय महाविद्यालय पानीपत में, वेद भूषण राजकीय महाविद्यालय भट्टïूकला को राजकीय महाविद्यालय हिसार में तथा विभा राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम को राजकीय महाविद्यालय भिवानी में लगाया गया है।
इसी प्रकार, जियोग्राफी विषय के जसमंदर सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम को राजकीय महाविद्यालय भिवानी में, जितेन्द्र कौर राजकीय महाविद्यालय डबवाली को राजकीय महाविद्यालय सिरसा में तथा प्रिया राजकीय महाविद्यालय नलवा को राजकीय महाविद्यालय हिसार में नियुक्त किया गया है। इतिहास विषय के कृष्ण पाल राजकीय महाविद्यालय हांसी को राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 गुरुग्राम में, कम्प्यूटर साइंस विषय के कौमपाल अग्रवाल राजकीय महाविद्यालय छछरौली को राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में तथा संध्या राजकीय महाविद्यालय कालका को राजकीय महाविद्यालय बरवाला जिला पंचकूला में लगाया गया है।
इसी प्रकार, गणित विषय के राजेश घासी राजकीय महाविद्यालय छछरौली को राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 करनाल में तथा सीतू राणा राजकीय महाविद्यालय आदमपुर को राजकीय महाविद्यालय हिसार में नियुक्त किया गया है।

 

रासायन शास्त्र विषय की रजनी राजकीय महाविद्यालय कोसली को राजकीय महाविद्यालय दुजाना में तथा रविन्द्र सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय लाखन माजरा को राजकीय महाविद्यालय रोहतक में लगाया गया है। वाणिज्य विषय के असिस्टेंट/एसोसिएट प्रोफेसर सचिन सपरा राजकीय महाविद्यालय बहू को राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक में और साक्षी मेहता राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेडा को राजकीय महाविद्यालय सिरसा में नियुक्त किया गया है। ज्योलॉजी विषय के संदीप कुमार राजकीय महाविद्यालय भिवानी को राजकीय महाविद्यालय मातन हेल में लगाया गया है। हिन्दी विषय की सीमा चौधरी डीजीसी गुरुग्राम को राजकीय महाविद्यालय सिधरावली में तथा शमशेर सिंह राजकीय महाविद्यालय जींद से राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 गुरुग्राम में स्थानांतरण अधीन को राजकीय महाविद्यालय जींद में लगाया गया है।

You cannot copy content of this page