नीरज कुमार
मुजफ्फरपुर। बिहार राज्य के मोतिहारी में गुरुवार को हुए एक बस हादसे में 27 लोगों की जलने से मौत हो गई। यह घटना मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस में हुई है। मीडिया की खबर के अनुसार बस सडक़ से अचानक नीचे उतर गई और गड्ढे में पलट गई। इसके बाद बस में आग लग गई। मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही राज ट्रेवल्स नामक बस कोटवा के निकट पलटी.
बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने बताया है कि पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक एसी बस एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढे में पलट गयी. इससे बस में आग लग गयी और इसमें सवार 27 लोगों की मौत हो गई है।
बताया जता है कि बस पर कुल 32 यात्री सवार थे। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। हादसे की दर्दनाक तस्वीरें देख लोगों के भी होश उड़ गए।