ओएलएक्स पर सस्ती गाडी का विज्ञापन डालकर लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Font Size

: आरोपितों को पिनगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

: 6 मार्च को पंजाब के व्यक्ति से की थी 3 लाख रुपये की लूट

: आरोपितों से बरामद किए गए 15000 रूपये

यूनुस अलवी

 
ओएलएक्स पर सस्ती गाडी का विज्ञापन डालकर लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार 2पुुन्हाना : ओएलएक्स सोशल साईट पर सस्ती गाडी का विज्ञापन डालकर लोगों से धोखाधडी व लूटपाट करने के तीन आरोपितों को पिनगवां पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। एक महिना पहले तीनों आरोपितों ने अपने साथियों के साथ पंजाब के एक व्यक्ति से करीब तीन लाख रुपये लूटे थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों से मात्र 15 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों कों सोमवार को कोर्ट में पेश जहां अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 
 
     पिनगवां थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि 6 मार्च को पंजाब के पठानकोट के रहने वाले राहुल समरवाल ने उन्हें शिकायत देकर बताया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने ओएलएक्स पर वरना गाडी का विज्ञापन डालकर उन्हें गाडी खरीदने के लिए पिनगवां बुलाया था। जिसके बाद पिनगवां के अकबरपुर रोड पर उनसे सस्ती गाडी देने के नाम पर 3 लाख रुपये लूट लिए। उन्होंने बताया कि राहुल की शिकायत पर 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। मामले में जांच करते हुए पाया गया कि घटना को आजाद पुत्र फजरू, राशीद उर्फ रूस्सी पुत्र निजाम, मोईन पुत्र इकबाल निवासी तिरवाडा व सद्दाम पुत्र आमीन निवासी नई, असरफ व ताहीर निवासी आलीमेव ने मिलकर अंजाम दिया है। जिसके आधार पर राशीद, मोईन व  आजाद को गिरफ्तार कर उनसे 15 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। 
———————-
मामले के 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 3 आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं। जिनकी तलाश लगातार जारी है। जल्द ही बाकी आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आनलाईन ठगी जैसे मामलों पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। 
सतबीर सिंह, पिनगवां थाना प्रभारी। 
ओएलएक्स पर सस्ती गाडी का विज्ञापन डालकर लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार 3

You cannot copy content of this page